सपना चौधरी अक्सर सलवार सूट में ही नजर आती हैं इससे साफ है कि उनके वार्डरोब में एक से एक सलवार सूट डिजाइंस हैं। यहां देखें कुछ सबसे बेहतरीन संस्कारी सूट सेट डिजाइंस।
छोटे इवेंट्स में पहनने के लिए इस तरह के प्लेन सूट बेस्ट रहते हैं। आप सपना के इस सिल्वर जरी लेस फ्लेयर्ड शरारा से आइडिया ले सकती हैं। इसे कैरी करके लुक डिसेंट और स्मार्ट नजर आएगा।
ऑर्गेंजा फैब्रिक वाले अनारकली सलवार-सूट पहनने पर काफी आरामदायक होते हैं। गोल्डन सितारा वर्क वाला सपना के सूट एक बेहतरीन पीस है। इसके साथ स्टोन ज्वेलरी पहनकर लुक कंप्लीट करें।
कंट्रास्ट दुपट्टा वाले इस हैवी एंब्रायडरी पीच शरारा सूट में सपना कमाल लग रही हैं। ऐसे डिजाइन के साथ स्मॉल झुमकी खूबसूरत लुक देगी। हेयरस्टाइल को आप ओपन विद लाइट कर्ल में रख सकती है।
सोबर लुक के लिए आप सपना के जैसा चूड़ीदार सलवार सूट भी चुन सकती हैं। इसके साथ आप हैवी डिफरेंट बनारसी दुपट्टा पेयर करें। इसके साथ में मोजड़ी जूती सबसे बेस्ट लगेगी।
सिंगल कलर में आप सपना चौधरी की तरह ऐसी संस्कारी सूट भी चुन सकती हैं। इसमें गोल्डन एंब्रायडरी के साथ स्टैंड कॉलर शॉर्ट कुर्ती और पटियाला का सेट है। साथ में लाइटवेट दुपट्टा है।
सपना चौधरी का ये लुक सबसे बेस्ट है। शादी, पार्टी या फेस्टिवल के लिए आप उनकी तरह कंट्रास्ट दुपट्टे में ऐसा क्रिस-क्रॉस गोल्डन लेस पटियाला भी कम बजट में बनवा सकती हैं।