Hindi

सपना चौधरी स्टाइल में दिखें संस्कारी, Try करें 7 ट्रेंडी सूट

Hindi

संस्कारी सूट सेट डिजाइंस

सपना चौधरी अक्सर सलवार सूट में ही नजर आती हैं इससे साफ है कि उनके वार्डरोब में एक से एक सलवार सूट डिजाइंस हैं। यहां देखें कुछ सबसे बेहतरीन संस्कारी सूट सेट डिजाइंस।

Image credits: social media
Hindi

सिल्वर जरी लेस फ्लेयर्ड शरारा

छोटे इवेंट्स में पहनने के लिए इस तरह के प्लेन सूट बेस्ट रहते हैं। आप सपना के इस सिल्वर जरी लेस फ्लेयर्ड शरारा से आइडिया ले सकती हैं। इसे कैरी करके लुक डिसेंट और स्मार्ट नजर आएगा।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन सितारा आइवरी अनारकली

ऑर्गेंजा फैब्रिक वाले अनारकली सलवार-सूट पहनने पर काफी आरामदायक होते हैं। गोल्डन सितारा वर्क वाला सपना के सूट एक बेहतरीन पीस है। इसके साथ  स्टोन ज्वेलरी पहनकर लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडरी पीच शरारा सूट

कंट्रास्ट दुपट्टा वाले इस हैवी एंब्रायडरी पीच शरारा सूट में सपना कमाल लग रही हैं। ऐसे डिजाइन के साथ स्मॉल झुमकी खूबसूरत लुक देगी। हेयरस्टाइल को आप ओपन विद लाइट कर्ल में रख सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी दुपट्टा विद प्लेन चूड़ीदार

सोबर लुक के लिए आप सपना के जैसा चूड़ीदार सलवार सूट भी चुन सकती हैं। इसके साथ आप हैवी डिफरेंट बनारसी दुपट्टा पेयर करें। इसके साथ में मोजड़ी जूती सबसे बेस्ट लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

स्टैंड कॉलर शॉर्ट कुर्ती पटियाला

सिंगल कलर में आप सपना चौधरी की तरह ऐसी संस्कारी सूट भी चुन सकती हैं। इसमें गोल्डन एंब्रायडरी के साथ स्टैंड कॉलर शॉर्ट कुर्ती और पटियाला का सेट है। साथ में लाइटवेट दुपट्टा है।

Image credits: social media
Hindi

क्रिस-क्रॉस गोल्डन लेस पटियाला

सपना चौधरी का ये लुक सबसे बेस्ट है। शादी, पार्टी या फेस्टिवल के लिए आप उनकी तरह कंट्रास्ट दुपट्टे में ऐसा क्रिस-क्रॉस गोल्डन लेस पटियाला भी कम बजट में बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram

35+ सिंगल मॉम भी लगेंगी स्टाइलिश+हसीन, चुनें चारु असोपा सी 6 साड़ी

पुराने शैंपू और कोल्ड ड्रिंक की बोतल को फेंके नहीं बनाएं DIY क्राफ्ट

52 गज का लहंगा पहन लगेंगी पटोला, कॉपी करें Sapna Choudhary का स्टाइल

ट्रेडिशनल+Cool लुक के लिए पहनें ये 5 स्टाइलिश राजस्थानी जूतियां