ना टूटेगी, ना गुम होगी, 50 साल तक चमकती रहेगी खास कड़ा चांदी पायल !
Hindi

ना टूटेगी, ना गुम होगी, 50 साल तक चमकती रहेगी खास कड़ा चांदी पायल !

कड़ा पायल डिजाइन
Hindi

कड़ा पायल डिजाइन

चेन हुक वाली पायल शुरू से महिलाओं के श्रृंगार का अहम हिस्सा रही है लेकिन आजकल इससे हटकर कड़ा पायल पायल पहनें। ये डिजाइन्स +वर्क के साथ आती है। वहीं, खोने का डर भी कम रहता है।

Image credits: instagram
ईविल आई कड़ा पायल
Hindi

ईविल आई कड़ा पायल

एंक्लेट+पायल कॉम्बिनेशन ईविल आई कड़ा पायल डेली वियर के लिए बेस्ट है। इसे अनमैरिड गर्ल भी पहन सकती हैं। चांदी खरीदने के लिए बजट परमिशन नहीं दे रहा है तो ड्यूप 150 रु तक मिल जायेगी।

Image credits: instagram- jodhpuri_silver
बिना घुंघरू वाली कड़ा पायल
Hindi

बिना घुंघरू वाली कड़ा पायल

आपक भी पायल अक्सर खो जाती है तो हुक से हटकर आप बिना घुंघरू वाली ये आईबॉल कड़ा पायल चुनें। ये मजबूत डिजाइन के साथ आती है। आप इसे पहनकर हमेशा के लिए बेफ्रिक हो जाएंगी। 

Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi

ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर कड़ा पायल

ऑक्सीडाइज्ड कड़ा पायल डिजाइन आप हुक और एडजस्टेबल दोनों पैटर्न पर खरीद सकती है। ये अन्य एंकलेट के मुकाबले मजबूत होती है। ये बारीक डिटेलिंग+सिंपल दोनों में मिल जायेंगी।

Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi

ब्राइडल कड़ा पायल

बेटी दुल्हन बनने वाली हैं तो राजस्थानी पायल की बजाय ब्राइडल कड़ा पायल चुनें। ये पैरों की शोभा बढ़ा देती है। ये मीनाकरी वर्क पर मिल जायेगी। साथ में मैचिंग बिछिया खरीदना न भूलें। 

Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi

घुंघरू वाली कड़ा पायल

घुंघरू वाली कड़ा पायल उत्तर भारत की पारंपरिक ज्वेलरी है जो शादी-ब्याह पहनी जाती है। ज्यादा भड़कीली आभूषण पसंद नहीं करती हैं तो एक बार ऐसी हल्की कड़ पायल जरूर ट्राई करें। 

Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi

हरियाणवी स्टाइल कड़ा पायल

डेली वियर के लिए कड़ा स्टाइल पर ये हरियाणवी पायल बहुत खिलेगी। यहां तो लटकन के साथ हुक दिया गया है पर आप इसे डोरी या फिर एडजस्टेबल पैटर्न पर खरीदी जा सकती हैं। 

Image credits: instagram- jodhpuri_silver

सपना चौधरी स्टाइल में दिखें संस्कारी, Try करें 7 ट्रेंडी सूट

35+ सिंगल मॉम भी लगेंगी स्टाइलिश+हसीन, चुनें चारु असोपा सी 6 साड़ी

पुराने शैंपू और कोल्ड ड्रिंक की बोतल को फेंके नहीं बनाएं DIY क्राफ्ट

52 गज का लहंगा पहन लगेंगी पटोला, कॉपी करें Sapna Choudhary का स्टाइल