बहू के हाथों में सजाएं ये 8 गोल्ड कंगन, जीवन भर रहेगी बेटी बनकर
Other Lifestyle Feb 22 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
ट्रेडिशनल कुंदन जड़ा कंगन
अगर आपको ट्रेडिशनल कंगन पसंद है तो आप 22 कैरेट में यह डिजाइन अपने लिए या फिर बहू-बेटी के लिए चुन सकती हैं। कलरफुल कंगन जड़ा कंगन आप साड़ी और सूट दोनों पर कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लीफ एंड फ्लावर कट हैवी कंगन
कंगन बार-बार नहीं बनाया जाता है ऐसे में अगर आप अपनी बहू के लिए कंगन डिजाइन की तलाश में है तो इसे देख सकती हैं। फ्लवार और लीफ कट में डिजाइन हैवी कंगन देख बहू का चेहरा खिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
जालीदार कंगन
ट्रेडिशनल से हटकर अगर आप मॉर्डन डिजाइन देख रही हैं, तो गोल्ड का जालीदार कंगन खरीद सकती हैं। देखने में यह हैवी होता है, लेकिन ग्राम में ये कम होता है। हर आउटफिट के साथ मैच होता है।
Image credits: pinterest
Hindi
टेंपल डिजाइन गोल्ड कंगन
टेंपल ज्वेलरी डिजाइन्स सदाबहार होते हैं। यह कंगन देवी-देवताओं की आकृतियों से सजे होते हैं और इनका पहनावा बहुत ही रॉयल लुक देता है। शादीशुदा के लिए यह एक शानदार गिफ्ट हो सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्रॉड गोल्ड कंगन
ब्रॉड और हैवी गोल्ड कंगन हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। इसे किसी भी खास अवसर पर पहना जा सकता है। यह कंगन रॉयल और एलीगेंट लुक देते हैं, जिससे आपकी बहू और भी खूबसूरत लगेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
कटवर्क गोल्ड कंगन
कटवर्क डिजाइन वाले गोल्ड कंगन हल्के और स्टाइलिश होते हैं।इन्हें डेली वियर के लिए भी पहना जा सकता है। अगर आपकी बहू सिंपल और ग्रेसफुल ज्वेलरी पहनना पसंद करती है, तो यह कंगन बेस्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
कंगन खरीदते वक्त ध्यान देने वाली बात
कंगन खरीदते वक्त होलमार्क का निशान जरूर देखें। क्योंकि कंगन हैवी होता है और यह एक विरासत के रूप में एक हाथ से दूसरे हाथ जाता है। इसलिए सही सोना होना बेहद जरूरी है।