Hindi

बहू के हाथों में सजाएं ये 8 गोल्ड कंगन, जीवन भर रहेगी बेटी बनकर

Hindi

ट्रेडिशनल कुंदन जड़ा कंगन

अगर आपको ट्रेडिशनल कंगन पसंद है तो आप 22 कैरेट में यह डिजाइन अपने लिए या फिर बहू-बेटी के लिए चुन सकती हैं। कलरफुल कंगन जड़ा कंगन आप साड़ी और सूट दोनों पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ एंड फ्लावर कट हैवी कंगन

कंगन बार-बार नहीं बनाया जाता है ऐसे में अगर आप अपनी बहू के लिए कंगन डिजाइन की तलाश में है तो इसे देख सकती हैं। फ्लवार और लीफ कट में डिजाइन हैवी कंगन देख बहू का चेहरा खिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

जालीदार कंगन

ट्रेडिशनल से हटकर अगर आप मॉर्डन डिजाइन देख रही हैं, तो गोल्ड का जालीदार कंगन खरीद सकती हैं। देखने में यह हैवी होता है, लेकिन ग्राम में ये कम होता है। हर आउटफिट के साथ मैच होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

टेंपल डिजाइन गोल्ड कंगन

टेंपल ज्वेलरी डिजाइन्स सदाबहार होते हैं। यह कंगन देवी-देवताओं की आकृतियों से सजे होते हैं और इनका पहनावा बहुत ही रॉयल लुक देता है। शादीशुदा के लिए यह एक शानदार गिफ्ट हो सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रॉड गोल्ड कंगन

ब्रॉड और हैवी गोल्ड कंगन हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। इसे किसी भी खास अवसर पर पहना जा सकता है। यह कंगन रॉयल और एलीगेंट लुक देते हैं, जिससे आपकी बहू और भी खूबसूरत लगेगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

कटवर्क गोल्ड कंगन

कटवर्क डिजाइन वाले गोल्ड कंगन हल्के और स्टाइलिश होते हैं।इन्हें डेली वियर के लिए भी पहना जा सकता है। अगर आपकी बहू सिंपल और ग्रेसफुल ज्वेलरी पहनना पसंद करती है, तो यह कंगन बेस्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

कंगन खरीदते वक्त ध्यान देने वाली बात

कंगन खरीदते वक्त होलमार्क का निशान जरूर देखें। क्योंकि कंगन हैवी होता है और यह एक विरासत के रूप में एक हाथ से दूसरे हाथ जाता है। इसलिए सही सोना होना बेहद जरूरी है। 

Image credits: pinterest

कौन सी जींस के साथ कौन-सा फुटवियर पहनें, जानें A-Z Guide

होली पर रंग बिरंगे पर्दों से सजाएं घर, बनेगा होलियाना मूड

छोटी गर्ल्स का कद दिखेगा कैटरीना कैफ सा लंबा! चुनें टीना दत्ता सी 6 साड़ी

सादगी में संस्कार, 7 Plain Co-ordo सेट करें ऑफिस में स्टाइल