कम हाइट की गर्ल्स हल्की जॉर्जेट साड़ियां पहन खूब सुंदर दिख सकती हैं। साथ में हल्की हील आपको कैटरीना कैफ जैसा लंबा दिखाएगी।
आप हैवी साड़ियों में मटैलिक किरन बॉर्डर साड़ी पसंद कर सकती हैं। टीना दत्ता ने खुले बालों के साथ फैंसी साड़ी वियर करें।
गर्मियों में आप कॉटन की हल्की साड़ी पहन किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी। साथ में कॉटन का ब्लाउज पहनें।
पूजा पाठ के लिए आप टीना दत्ता सी सिल्क की ग्रीन जरी साड़ी वियर करें। फुल स्लीव के बजाय हाफ स्लीव ब्लाउज पहन अपने लुक को इनहेंस करें।
आप सिल्क की प्लेन साड़ी में किसी खास ओकेजन का नाम लिखवाकर टीना दत्ता की तरह स्टाइलिश बन सकती हैं।
ग्रीन गोल्डन जरी साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी ब्लाउज बेहद खास है। कम हाइट की लड़कियां ऐसी साड़ी पसंद करें।
सादगी में संस्कार, 7 Plain Co-ordo सेट करें ऑफिस में स्टाइल
5 ग्राम के फ्लोरल गोल्ड इयररिंग्स दिखेंगे खूब भारी, चुनें 6 टिकाऊ डिजाइंस
फर्स्ट नाइट पर बीवी को गिफ्ट करें गोल्ड कमरबंद, पहनते ही लगेंगी अप्सरा
शिवरात्रि पर सादगी निखारें! ससुराल में पहनें देबीना से सूट