Hindi

फर्स्ट नाइट पर बीवी को गिफ्ट करें गोल्ड कमरबंद, पहनते ही लगेंगी अप्सरा

Hindi

सिंपल गोल्ड कमरबंद

अपनी नई नवेली दुल्हन को ये सिंपल सा कमरबंद गिफ्ट करें। इसे देखते ही आपकी वाइफ खुश हो जाएंगी। इस चेन वाले कमरबंद को वेस्टर्न ड्रसे के साथ भी पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पतली चेन वाला कमरबंद

पतली चेन वाला कमर बंद अपनी वाइफ को गिफ्ट करें। ये सस्ता और सुंदर गिफ्ट देखकर बीवी के चेहरे खिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

तीन लटकन वाला कमरबंद

सुहागरात पर अपनी पत्नी को गिफ्ट देना है तो आप ये तीन लटकन वाला गोल्ड कमरबंद गिफ्ट करें। इसे पहनते ही पत्नी की खूबसूरती में चार चांद लग जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी गोल्ड कमरबंद

अपनी वाइफ को ये हैवी कमरबंद दें साड़ी या लहंगा पर ये हैवी कमरबंद बेहद खूबसूरत लगेगा। इसे पहनते ही किसी महारानी से कम नहीं लगेंगी

Image credits: pinterest
Hindi

लटकन वाला कमरबंद

अपनी सुंदर सी पत्नी के लिए खूबसूत और नए डिजाइन की लटकन वाला कमरबंद खरीदें। रिंग और चेन तो हर कोई देता है। आप कुछ हटके गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

अप्सरा डिजाइन कमरबंद

नई नवेली दुल्हन को सोना गिफ्ट करना चाह रहे हैं तो आप इस कमरबंद को गिफ्ट करें। ये बेहद सुंदर डिजाइन वाले कमरबंद पहनते ही अप्सरा लगेगी आपकी पत्नी।

Image credits: pinterest

शिवरात्रि पर सादगी निखारें! ससुराल में पहनें देबीना से सूट

शीशे सी चमकेगी रूप की रानी, पहनें Mirror Work Saree के फैंसी डिजाइन

देवर की शादी में खिलेगी भाभी, ₹300 में बनवाएं आलिया से ब्लाउज

सीक्वेंस साड़ी का जमाना नहीं होगा पुराना, आलिया समेत इन सेलेब्स को करें कॉपी