Hindi

शिवरात्रि पर सादगी निखारें! ससुराल में पहनें देबीना से सूट

Hindi

पेंप्लम स्टाइल गोटा-पट्टी सूट

लाइट वर्क वाला ऐसा पिंक सूट महाशिवरात्रि में पहनने के लिए परफेक्ट है। इस पेंप्लम स्टाइल गोटा-पट्टी सूट की कुर्ती के हेमलाइन पर गोटापट्टी का काम किया गया है जो कि शानदार लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

कलीदार सूट सेट विद फ्लोरल दुपट्टा

सस्ते में स्टनिंग लुक चाहिए तो आपको ऐसे कलीदार सूट सेट विद फ्लोरल दुपट्टा चुनने चाहिए। रेडीमेड में आपको ऐसे सेट अंडर 1000 में मिल जाएंगे। ऐसे पैटर्न, मोटापे को भी छुपाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड स्टाइल पेप्लम शरारा सूट

शिवरात्रि पर कुछ यूनिक पहनने की इच्छा रखती हैं तो देबीना की तरह ऐसा प्रिंटेड स्टाइल पेप्लम शरारा सूट बनवा सकती हैं। ये आपको काफी अलग लुक देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

क्रेप स्टाइल प्लाजो सूट सेट

अगर आपको ससुराल में पहनने के लिए सोबर सूट चाहिए तो ऐसा क्रेप स्टाइल प्लाजो सूट सेट चुनें। इसे पेस्टल शेड के साथ आप विशलिस्ट का हिस्सा बन सकती हैं। इसपर सितारा वर्क किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल ऑर्गेंजा कुर्ती पैंट सेट

अगर आपको सोबर और स्टाइलिश लुक चाहिए तो देबीना के जैसा फ्लोरल ऑर्गेंजा कुर्ती पैंट सेट चुनें। ये पिंक और वाइट कलर शेड में है। इसकी आउटलाइन पर लेस लगी हुई हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड लॉन्ग लेंथ सूट सेट

प्रिंटेड फैब्रिक के सूट पहनना पसंद हैं तो आप देबीना के जैसा सूट बनवा सकती हैं। इसमें धागे की खूबसूरत कढ़ाई के साथ-साथ फूल बने हुए हैं। इस तरह के सूट स्टनिंग लगते हैं।  

Image credits: instagram

शीशे सी चमकेगी रूप की रानी, पहनें Mirror Work Saree के फैंसी डिजाइन

देवर की शादी में खिलेगी भाभी, ₹300 में बनवाएं आलिया से ब्लाउज

सीक्वेंस साड़ी का जमाना नहीं होगा पुराना, आलिया समेत इन सेलेब्स को करें कॉपी

हुस्न देख BF की मन होगा तृप्त, पहनें तो सही तृप्ति डिमरी से 8 लहंगा