Hindi

हुस्न देख BF की मन होगा तृप्त, पहनें तो सही तृप्ति डिमरी से 8 लहंगा

Hindi

पर्ल वर्क हैवी लहंगा

तृप्ति डिमरी की तरह आप व्हाइट कलर का नेट का लहंगा कैरी करें, जिस पर खूबसूरत से मोतियों का वर्क किया गया है और पूरे ब्लाउज में भी मोतियों का जड़ाऊ वर्क है।

Image credits: social media
Hindi

बनारसी पैटर्न लहंगा

तृप्ति डिमरी जैसे आप रानी पिंक कलर का लहंगा भी चुन सकती हैं। जिसे बनारसी फैब्रिक में बनाया गया है और उसमें लेस का इस्तेमाल करके इसे हैवी लुक दिया हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

तृप्ति डिमरी जैसे ग्रे बेस में मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंट डिजाइन का लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ बोहेमिया स्टाइल टैसल्स लगा ब्लाउज वियर करें।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक एंड ब्राउन मिरर वर्क लहंगा

ब्लैक और ब्राउन स्ट्राइप्स लहंगे पर मिरर वर्क किया हुआ इस तरीके का फ्लेयर लहंगा भी आपके लुक को एन्हांस करेगा। इसके साथ एल्बो स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज वियर करें।

Image credits: social media
Hindi

ब्लू फ्लेयर लहंगा

आप ब्लू कलर का स्प्लैश प्रिंट फ्लेयर लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहने और पतली सी चुन्नी पहनकर लुक को पूरा करें।

Image credits: social media
Hindi

लाइट ब्लू फ्लोरल डिजाइन लहंगा

लाइट ब्लू कलर के प्लेन फैब्रिक में इस तरीके के फ्लोरल डिजाइन का लहंगा भी आपको प्यारा लुक देगा। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनें, जिसमें नीचे मोतियों टैसल्स है।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड लहंगा करें वियर

आप इस तरह का बोहेमिया लुक भी ट्राई कर सकती हैं। जैसे तृप्ति ने प्रिंटेड फ्लेयर लहंगा कैरी किया है। इसके साथ मिरर और स्टोन वर्क किया हुआ बोहेमिया स्टाइल ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media

पाउटी होंठ पर रुकेगी तुरंत नजर, चुनें Tripti Dimri से 6 लिपिस्टिक शेड

अपनी उम्र से बड़ी लगेगी बिटिया, साड़ी पहनाने में न करें ये 5 गलतियां

सुहागरात पर उड़ेगी बलम की नींद! पहनें तारा से 9 ब्रालेट Blouse

फैटी वूमन पर खूब खिलेगी, Parvathy Krishina सी साड़ी