फैटी वूमन पर खूब खिलेगी, Parvathy Krishina सी साड़ी
Other Lifestyle Feb 22 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
ब्लैक प्रिटेंड साड़ी
ब्लैक प्रिटेंड साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज में मलयालम हीरोइन बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। ब्लैक साड़ी पहनने से फैटी लोग स्लिम लगते हैं। इसलिए वार्डरोब में ब्लैक साड़ी जरूर रखें।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड सिल्क साड़ी
रेड कलर की सिल्क साड़ी में पार्वती आर कृष्णा बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं। गोल्डन ज्वेलरी और रेड चूड़ी के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। नई नवेली के लिए लुक परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड बूटी प्रिंट जॉर्जेट साड़ी
आप हल्का और फ्लोई लुक चाहती हैं, तो जॉर्जेट, शिफॉन या क्रेप साड़ी ट्राई करें। यह आपकी बॉडी पर अच्छी तरह से बैठती हैं और आपको स्लिमर लुक देती हैं। रेड कलर की ये साड़ी ट्राई करें।
Image credits: Instagram
Hindi
मोनोक्रोम लुक से दिखें स्लिम
आप अपनी कर्वी बॉडी को थोड़ा स्लिमर दिखाना चाहती हैं, तो मोनोक्रोम साड़ी यानी एक ही रंग की साड़ी और ब्लाउज पहनें। यह आपकी बॉडी पर एकसार नजर आता है और एक लंबा व स्लिमर लुक देता है।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक रॉ सिल्क साड़ी
अगर आप एलिगेंट और रॉयल लुक चाहती हैं तो रॉ सिल्क साड़ी बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। अदाकारा अक्सर ट्रेडिशनल सिल्क साड़ियों में नजर आती हैं, जो उनकी कर्वी बॉडी के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड रेडी टू वियर साड़ी
डीप नेकलाइन ब्लाउज के साथ रेडी टू वियर साड़ी भी इन दिनों ट्रेंड में हैं। रेड कलर या फिर गोल्डन कलर की साड़ी पहनकर आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सही ड्रेपिंग है सबसे जरूरी
साड़ी पहनने का तरीका भी बहुत अहम होता है। अगर ड्रेपिंग सही न हो तो साड़ी आपकी बॉडी को और ज्यादा वॉल्यूमिनस दिखा सकती है। इसलिए हमेशा नॉर्मल प्लीटिंग स्टाइल अपनाएं।