Hindi

ससुर भी देंगे बहू की सादगी की मिसाल, जब पहनेंगी हंसिका से 8 लहंगे

Hindi

नई बहू पहनें हंसिका मोटवानी से लहंगे

अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और ससुराल में सोबर और एलिगेंट लुक आप चाहती हैं, तो हंसिका मोटवानी की तरह व्हाइट थ्रेड वर्क किया हुआ लहंगा पहनें। जिसमें मोतियों की टैसल्स है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिल लहंगा लुक

हंसिका जैसे आप किसी नाइट पार्टी में नेट फैब्रिक में इस तरीके का फ्रिल वाला लहंगा पहन सकती हैं। जिसमें कमर पर डिटेलिंग की हुई है। इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज और गोल्डन जैकेट पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल लहंगा लुक करें ट्राई

हंसिका मोटवानी की तरह आप प्याजी कलर का पेस्टल लहंगा भी चुन सकती हैं। जिसके ऊपर जरी का काम किया हुआ है। इसके साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज और कटवर्क चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न लहंगा लुक

इंडो वेस्टर्न लहंगा भी इन दिनों काफी चलन में है। आप बॉटल ग्रीन कलर की प्लीटेड स्कर्ट के साथ प्रिंटेड ब्लाउज और उसके ऊपर ओवर साइज श्रग पहन कर एकदम मॉडर्न लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

साउथ इंडियन स्टाइल लहंगा

हंसिका मोटवानी का यह स्टाइल नई बहू पर बहुत खूबसूरत लगेगा। उन्होंने येलो कलर का घेरदार लहंगा पहना हैं। उसके साथ रेड कलर का ब्लाउज और रेड कलर की चुन्नी ड्रेप की है।

Image credits: Instagram
Hindi

मेहरून नेट फ्लेयर लहंगा

किसी शादी-पार्टी या त्योहार पर आप हंसिका की तरह मेहरून कलर का सेल्फ वर्क किया हुआ नेट का फ्लेयर लहंगा पहनें। उसके साथ मेहरून कलर का स्ट्रैपी ब्लाउज और हाथों में चुन्नी रेप करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सी ब्लू लहंगा लुक

मॉडर्न और स्टाइलिश लुक के लिए आप डार्क कलर की जगह सी ब्लू कलर का फ्लेयर लहंगा भी चुन सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करें और शिफॉन का श्रग पहनें। 

Image credits: Instagram

कपूर बहुरानी+श्लोका अंबानी लगीं एकतरफा, 7 सेलेब बनें Spotlight

अंबानी Vs कपूर! 68 की टीना छाईं, So-so करीना-करिश्मा की Designer Saree

Moms की लौटेगी जवानी, Try करें रिद्धिमा से 7 सेसी ब्लाउज

ब्रेसलेट-चेन आउट ! अब कंगनों में चमकेगी Gold Mangalsutra की निशानी