Hindi

अंबानी Vs कपूर! 68 की टीना छाईं, So-so करीना-करिश्मा की Designer Saree

Hindi

किसने कौनसी साड़ी पहनी?

करीना कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे आदर जैन की ग्रैंड वेडिंग मुंबई में हो रही है। यहां कपूर सिस्टर और टीना अंबानी का सुपर स्टनिंग लुक देखने को मिला। जानें किसने कौनसी साड़ी पहनी?

Image credits: Our own
Hindi

लाल साड़ी सजीं टीना अंबानी

टीना अंबानी लाल साड़ी में सजी धजी बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। उनका स्टाइलिश अवतार हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचता दिखा। ग्रेसफुल साड़ी को उन्होंने लाइट पिंक कलर ब्लाउज संग पहना। 

Image credits: Our own
Hindi

नई दुल्हन बनीं करीना

करीना ने भाई की शादी के लिए ऋतु कुमार की लाल साड़ी पहनी। जिसके साथ मैचिंग कट स्लीव रेड ब्लाउज और रेड पोटली बैग न्यूली वेड वाइब्स दे रहा है। 

Image credits: Our own
Hindi

गोल्डन सिल्क साड़ी में छाईं करिश्मा

भाई आदर जैन की शादी में बहन करिश्मा कपूर ने गोल्डन सिल्क साड़ी पहनकर, स्टाइलिश अंदाज में एंट्री की। इस दौरान करिश्मा कपूर बहुत प्यारी लग रही हैं।

Image credits: Our own
Hindi

ग्राफिक्स प्रिंट से सजी बनारसी साड़ी

टीना की ये सिंदूरी बनारसी साड़ी ग्राफिक्स प्रिंट से सजी है। जिसपर बेहद ही खूबसूरती से मोर और लोटस बने हैं। साथ ही सिल्वर शाइनी बॉर्डर और बारीक कढ़ाई टीजिंग एमिलेंट ऐड कर रही है। 

Image credits: Our own
Hindi

मैटलिक शेड कांजीवरम सिल्क साड़ी

करिश्मा कपूर की इस आइवरी विद मैटलिक शेड कांजीवरम सिल्क साड़ी पर कमाल की जरी थ्रेडिंग वर्क की गई है। साथ में मैचिंग टैसल्स ब्लाउज और क्लच से, करिश्मा लुक में चार चांद लगाती दिखीं।

Image credits: Our own
Hindi

इतनी महंगी करीना की साड़ी

करीना की इस डिजाइनर साड़ी पर सुनहरे फूलों की बेल और बाकी जगह बूटियां भी हैं। साथ ही पल्लू को फ्लोरल पैटर्न बनाकर हैवी बनाया गया है। इस साड़ी की कीमत 1,50,000 रुपये बता रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कौन किसपर पड़ा भारी?

देखा जाए तो ऐज वाइज टीना अंबानी दोनों कपूर सिस्टर्स पर भारी पड़ती दिखीं। उनकी ट्रेडिशनल साड़ी नई डिजाइनर साड़ी के मुकाबले काफी रॉयल वाइब सेट करती नजर आई। 

Image credits: Our own

Moms की लौटेगी जवानी, Try करें रिद्धिमा से 7 सेसी ब्लाउज

ब्रेसलेट-चेन आउट ! अब कंगनों में चमकेगी Gold Mangalsutra की निशानी

सुहाग का श्रृंगार ना रहे अधूरा, बहु को दें 14Kt Gold मांगटीका

मजबूती में नंबर 1! अभी खरीदें 50 साल तक टिकने वाली चांदी की पायल