करीना कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे आदर जैन की ग्रैंड वेडिंग मुंबई में हो रही है। यहां कपूर सिस्टर और टीना अंबानी का सुपर स्टनिंग लुक देखने को मिला। जानें किसने कौनसी साड़ी पहनी?
टीना अंबानी लाल साड़ी में सजी धजी बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। उनका स्टाइलिश अवतार हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचता दिखा। ग्रेसफुल साड़ी को उन्होंने लाइट पिंक कलर ब्लाउज संग पहना।
करीना ने भाई की शादी के लिए ऋतु कुमार की लाल साड़ी पहनी। जिसके साथ मैचिंग कट स्लीव रेड ब्लाउज और रेड पोटली बैग न्यूली वेड वाइब्स दे रहा है।
भाई आदर जैन की शादी में बहन करिश्मा कपूर ने गोल्डन सिल्क साड़ी पहनकर, स्टाइलिश अंदाज में एंट्री की। इस दौरान करिश्मा कपूर बहुत प्यारी लग रही हैं।
टीना की ये सिंदूरी बनारसी साड़ी ग्राफिक्स प्रिंट से सजी है। जिसपर बेहद ही खूबसूरती से मोर और लोटस बने हैं। साथ ही सिल्वर शाइनी बॉर्डर और बारीक कढ़ाई टीजिंग एमिलेंट ऐड कर रही है।
करिश्मा कपूर की इस आइवरी विद मैटलिक शेड कांजीवरम सिल्क साड़ी पर कमाल की जरी थ्रेडिंग वर्क की गई है। साथ में मैचिंग टैसल्स ब्लाउज और क्लच से, करिश्मा लुक में चार चांद लगाती दिखीं।
करीना की इस डिजाइनर साड़ी पर सुनहरे फूलों की बेल और बाकी जगह बूटियां भी हैं। साथ ही पल्लू को फ्लोरल पैटर्न बनाकर हैवी बनाया गया है। इस साड़ी की कीमत 1,50,000 रुपये बता रहे हैं।
देखा जाए तो ऐज वाइज टीना अंबानी दोनों कपूर सिस्टर्स पर भारी पड़ती दिखीं। उनकी ट्रेडिशनल साड़ी नई डिजाइनर साड़ी के मुकाबले काफी रॉयल वाइब सेट करती नजर आई।