सुहाग का श्रृंगार ना रहे अधूरा, बहु को दें 14Kt Gold Mangtika
Other Lifestyle Feb 21 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
मीनाकारी फैंसी गोल्ड मांगटीका
बहुरानी के लहंगा लुक को कंप्लीट करने के लिए इस तरह का मीनाकारी फैंसी गोल्ड मांगटीका बेस्ट है। तो ऐसा मल्टी कलर वाला राउंड शेप मांग हर लेडी के फेस पर सुंदर लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल टैसल्स गोल्ड मांगटीका
14 कैरेट में आप स्टनिंग लुक के लिए बहु को ऐसा पर्ल टैसल्स गोल्ड मांगटीका दे सकती हैं। ऐसा खूबसूरत वर्क वाला मांग टीका उनकी सुंदरता में चार-चांद लगा देगा। यह लंबे फेस पर बहुत जचेगा।
Image credits: instagram
Hindi
टैंपल जूलरी पैटर्न गोल्ड मांगटीका
छोटे चेहरे पर इस तरह का हैवी वर्क वाला टैंपल जूलरी पैटर्न गोल्ड मांगटीका बहुत खूबसूरत लगेगा। यह कुंदन एंड पर्ल वर्क से सजा है और इसमें बीच में गॉड सिंबल भी है।
Image credits: social media
Hindi
बोर स्टाइल गोल्ड मांगटीका
बोर स्टाइल गोल्ड मांगटीका लहंगा या साड़ी दोनों के साथ पेयर करने के लिए बेस्ट है। इस तरह के पैटर्न राजस्थानी महिलाओं के बीच खासे पॉपुलर हैं। हालांकि आप भी इसे बहु को दे सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
यूनिक गोल्ड मांग टीका
कोई छोटे डिजाइन वाला यूनिक मांग टीका देख रही हैं, तो ऐसा स्टोन वर्क वाला गोल्ड मांग टीका ट्राई कर सकती हैं। यह शरारा, साड़ी, लहंगे आदि पर खूब जचेगा।