महलों की रानी लगेगी बहु, बालों में खिलेंगी 7 Hair Accessories
Other Lifestyle Feb 21 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
लॉन्ग कॉइन चेन हेयर एसेसरीज
इसमें आपको कई स्टोन, पर्ल्स और लॉन्ग कॉइन चेन हेयर एसेसरीज में भी वेरायटी देखने को मिल जाएगी। ऐसी फ्रेंच ब्रेड बनाकर आप उसमें हेयर एक्सेसरीज ऐड करें और फैंसी स्टाइल पाएं।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोवर क्लिप हैयर एसेसरीज
फैरी लुक पाने के लिए इस तरह की हेयर एक्सेसरीज बेस्ट रहेंगी। आप साड़ी और एथनिक वियर पर ऐसी इंडियन ब्रेड बनाकर उसमें फ्लोवर क्लिप हैयर एसेसरीज ऐड कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
लॉन्ग हेयर क्लिप जूलरी एसेसरीज
अपने लुक को खास बनाने के लिए आप चोटी और खुले बालों में ऐसी लॉन्ग हेयर क्लिप जूलरी एसेसरीज लगा सकती हैं। आप इसके साथ अपने बालों को कर्ल करें। इससे स्टाइलिश अंदाज मिलेगा।
Image credits: social media
Hindi
लेयरिंग चेन क्लिप हेयर एसेसरीज
सादा क्लचर और क्लिप्स को छोड़कर आप इस तरह की फैंसी लेयरिंग चेन क्लिप हेयर एसेसरीज चूज कर सकती हैं। इसकी कई तरह की वेरायटी आपको मार्केट में अंडर 100 में देखने को मिल जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
कलरफुल स्टोन विद बैंड
अगर आप अपने बालों को ओपन रखना चाहती हैं और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ऐसे स्टोन वर्क हेयर एसेसरीज ट्राई कर सकती हैं। कलरफुल स्टोन से ओपन बालों और बैंड के हाफ क्लच में लगाएं।
Image credits: social media
Hindi
गोल्डन बड्स हेयर एसेसरीज
आपको मार्केट में लगभग 20 रुपये से 100 रुपये में ऐसी गोल्डन बड्स हेयर एसेसरीज देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इसमें अलग-अलग कलर और कई पैटर्न भी देखने को मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
लटकन क्लिप हेयर एसेसरीज
इसमें आपको काफी फैंसी ऑप्शन देखने को आसानी से मिल जाएंगे। कोशिश करें कि इस तरह की हेयर एक्सेसरीज को आप चोटी वाले बालों में लगाएं। जिससे आपको रूप उभरकर आए।