हर कोई सोने की झुमकी नहीं खरीद सकता, लेकिन सोने जैसी दिखने वाली आर्टिफिशल गोल्डन झुमकी पहनी जा सकती हैं। कई डिजाइन्स ये झुमकियां मार्केट में 100 रुपए में मिल रही हैं।
सफेद मोती लगी गोल्डन झुमकी आप पर खूब जंचेगी। इस तरह की झुमकी में काफी बारीक काम किया हुआ है। इन्हें साड़ी या फिर हैवी सूट्स के साथ पहना जा सकता है।
चालीदार गोल्डन झुमकी भी सुंदर लुक देती हैं। बहुत ही बारीक गोल्डन मोती से बनी जाली झुमकी को और खूबसूरत बनाती है। इस तरह की झुमकी आप वेडिंग फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं।
ढेरों गोल्डन मोती लगी झुमकी भी सोबर लुक देती हैं। गोल्डन के साथ सफेद मोती भी झुमकी को और सुंदर बना रहे हैं। आप इन्हें घर में होने वाली पूजा के दौरान पहन सकती हैं।
गुड़िया लुक वाली झुमकी काफी ट्रेंड में है। पहली नजर में देखने पर इस तरह की झुमकी एकदम गुड़िया की तरह दिखती है। इसमें छोटे-बड़े गोल्डन मोती लगे हैं, जो इसे और खूबसूरत बनाते हैं।
आजकल छतरी लुक वाली झुमकी भी काफी डिमांड में है। इसमें डबल छतरी के साथ गोल्डन मोती और लटकने लगी हैं। इन्हें इन हाउस मैरिज फंक्शन में पहना जा सकता है।
गोल्डन के साथ मीनाकारी वर्क वाली झुमकी भी खूब पसंद की जा रही है। इसमें लाल-हरे रंग की मीनाकारी के साथ खूबसूरत वर्क किया हुआ। तीन छतरी वाली इस झुमकी में गोल्डन मोती भी लगे हैं।
कैरी डिजाइन वाली गोल्डन झुमकी लेडीज शादी में पहन सकती हैं। इसमें कैरी के साथ छतरी भी लगी है, जिसपर गोल्डन तार से काम किया हुआ है।