Hindi

Madras Checks Saree लगेंगी No.1, ऑफिस स्टाइल में लाएं ट्विस्ट

Hindi

मद्रास चैक्स साड़ी के डिजाइंस

भूमि पेडनेकर को हाल ही में स्टनिंग Madras Checks Saree में देखा गया। ये एथनिक साड़ी, ऑफिस में पहनने के लिए सिंपल और स्टनिंग चॉइस है। यहां देखें इसके ट्रेंडी और अफॉर्डेबल डिजाइंस।

Image credits: instagram
Hindi

बोल्ड चेक पैटर्न Madras Checks Saree

आप ऐसी मद्रास चैक साड़ी को बड़े और बोल्ड चेक पैटर्न में लें, जो लुक को डिस्टिंक्ट और आकर्षक बनाएंगी। इन चेक्स का रंग जीवंत और चमकीला होता है, जिससे यह सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनती हैं।

Image credits: social media
Hindi

क्लासिक कॉटन मद्रास चेक साड़ी

आपको सिंपल और एलिगेंट लुक चाहिए, तो प्योर कॉटन में मद्रास चेक परफेक्ट ऑप्शन चुनें। गर्मियों के लिए ये बेस्ट और ऑफिस वियर में शानदार लगती हैं। ये आपको 1200 की रेंज में मिल जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

वर्टिकल और होरिजेंटल मद्रास चेक्स साड़ी

कभी-कभी इन मद्रास चैक्स साड़ी में वर्टिकल और होरिजेंटल दोनों तरह के चेक पैटर्न होते हैं, जो पहनने वाले को लंबा और स्लिम लुक देते हैं। यह डिजाइन खासतौर पर कॉर्पोरेट के लिए बेस्ट है।

Image credits: social media
Hindi

मिनिमल चेक पैटर्न साड़ी

आपको सूक्ष्म डिजाइन पसंद हैं, तो स्मॉल चेक पैटर्न वाली साड़ी चुनें। ये काफी एलिगेंट और ग्रेसफुल दिखती हैं। इस तरह की मद्रास चेक साड़ी आप ऑनलाइन अंडर 1000 की रेंज में ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्क मद्रास चेक साड़ी

फॉर्मल फंक्शन और एथनिक लुक के लिए कांजीवरम सिल्क और टसर सिल्क वाली मद्रास चेक साड़ियां शानदार ऑप्शन हैं। ये शाइनी और रिच लुक देती हैं। इसमें आपको डिफरेंट पल्लू भी मिल जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

डुअल-टोन चेक्स मद्रास साड़ी

इस तरह की डुअल टोन चेक्स साड़ी में दो अलग-अलग रंगों के पैटर्न होते हैं, जो इसे और भी स्टाइलिश और माडर्न बनाते हैं। रंगों का कॉम्बिनेशन साड़ी को और अट्रैक्टिव बनाता है।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफिस के लिए बेस्ट Madras checks साड़ी

आप इस तरह की ब्लॉक स्टाइल वाली Madras checks साड़ी को ऑफिस वियर में पहनने के लिए चुनें। इसके स्टाइलिश पैटर्न इसे ऑफिस में पहनने के लिए बेस्ट बनाते हैं और कंफर्ट भी देते हैं।

Image credits: social media

समर रहेगा कूल-कूल, पहनें कॉटन के 8 Wrap Around Skirt

हर कोई पूछेगा कहां से खरीदी ? 2gm Gold में बनवाएं Trendy Ring

महा शिवरात्रि पर लगाएं स्टाइल का तड़का! पहनें Arjun Kapoor से 5 कुर्ते

भाभियां मांगेगी उधार, ननदरानी पहनें रिद्धिमा से Suit Designs