Hindi

भाभियां मांगेगी उधार, ननदरानी पहनें रिद्धिमा से Suit Designs

Hindi

रॉयल लखनवी कढ़ाई सूट

रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह का रॉयल लखनवी कढ़ाई डिजाइन वाले सूट का चुनाव कर सकती हैं। यह सूट आपको 2,000 रूपए की कीमत में मिल सकता है। साथ ही इसमें दुपट्टा सेम फैब्रिक का रखें।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेंडी गोल्डन सलवार-सूट डिजाइन

इस तरह के ट्रेंडी गोल्डन सलवार-सूट डिजाइन आपको कई सारे ऑप्शन के साथ मिल जाएंगे। इस सूट के साथ फैंसी डिजाइन वाले सलवार के साथ एंब्रायडरी वर्क रॉयल कुर्ती, बहुत स्टाइलिश लुक देगी।

Image credits: social media
Hindi

जरी वर्क बंदगला चूड़ीदार सूट

चूड़ीदार सूट को आप शादी या किसी पार्टी फैमिली पार्टी के दौरान वियर कर सकती हैं। ऐसे जरी वर्क सूट के साथ अपना लुक कम्पलीट करने के लिए आप पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी कढ़ाई स्लिट सलवार सूट

इस तरह के चिकनकारी कढ़ाई वाले स्लिट सलवार सूट का चुनाव कर सकती हैं। ऐसा सूट आपको कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ मिल जाएगा। साथ में इसमें कई तरह का वर्क मिल जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

सितारा लहरिया वर्क गोल्डन धोती सूट

सितारा डिजाइन में आप इस तरह का लहरिया वर्क गोल्डन धोती सूट भी न्यू और स्टाइलिश लुक के लिए स्टाइल कर सकती है। इसके साथ मिरर वर्क वाले झुमके स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट कुर्ता स्ट्रैट पैंट प्रिंटेड सूट

एम्ब्रॉयडरी वर्क छोड़कर आप चाहें तो ऐसा प्रिंटेड सूट भी चुन सकती हैं। इस तरह का शॉर्ट कुर्ता स्ट्रैट पैंट सूट आपको डिफरेंट स्टाइलिश वियर लुक देगा। इसे आप 1500 में खरीद सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

एंब्रायडर्ड फुल स्लीव आइवरी सूट

आइवरी सूट का ट्रेंड इनदिनों खूब चल रहा है। आप बाजार या ऑनलाइन प्लेटफार्म से सस्ते दाम में ऐसे एंब्रायडर्ड फुल स्लीव आइवरी सूट खरीद सकती हैं। ऐसे सूट हमेशा रॉयल लुक देते हैं। 

Image credits: instagram

मां पार्वती का मिलेगा पूरा आशीर्वाद, महाशिवरात्रि में चुनें 6 वेलवेट साड़ी

'बेबी डॉल' लुक की गारंटी ! चुनें उर्वशी रौतेला जैसी Hairstyles

फेविकोल से चिपक जाएंगे बलमा, पहनें Urvashi सी 7 फैंसी साड़ी

गोरे तन की काया देख फिसल जाएगा पिया का जिया, पहनें उर्वशी रौतेला से 8 लहंगा सेट