Hindi

'बेबी डॉल' लुक की गारंटी ! चुनें उर्वशी रौतेला जैसी Hairstyles

Hindi

उर्वशी रौतेला हेयरस्टाइल

उर्वशी रौतेला इन दिनों फिल्म ‘डाकू महाराज’ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टिंग के साथ वह फैशन भी कमाल रखती हैं। ऐसे में हम एक्ट्रेस के हेयर स्टाइल लाये हैं जो अप्सरा लुक देंगी।

Image credits: Facebook
Hindi

सिंपल कर्ल हेयरस्टाइल

बाल ज्यादा लंबे नहीं है तो जूड़ा और स्ट्रेट हेयर की बजाय कर्ल हेयर चुनें। ये लहंगा-साड़ी के अलावा हर ड्रेस संग खिलेगी। देसी गर्ल जैसा नूर चाहिए तो इसे चुनें। 

Image credits: Facebook
Hindi

मैसी बन बनाने का तरीका

बालों में बाऊंस-ग्रोथ दोनों हैं तो कुछ अलग ट्राई करते हुए मैसी बन बनाएं। एक्ट्रेस ने मेसी स्टाइल बो के साथ बनाया है। फ्रंट से विंटेज हेयर स्टाइल चुनी है। ये साड़ी-गाउन संग खिलेगा।

Image credits: Facebook
Hindi

हेयर ए्क्ससेरीज संग हेयरस्टाइल

ग्लैमरस डीवा लगना चाहती हैं तो बालों में तामझाम करने की बजाय बालों को स्ट्रेट कर लें। एक लेयर में ब्रेड बनाकर एक्सेसरीज लगाएं। ये बहुत ईजी है जिसे 4-5 मिनट में बनाया जा सकता है। 

Image credits: Facebook
Hindi

पार्टी के लिए यूनिक हेयरस्टाइल

सूट-साड़ी के साथ थोड़ी हैवी हेयर स्टाइल डिमांड में रहती है। आप भी बालों में पफ बनाते हुए बाके बचे बालों को कर्ल कर लें। चाहें तो पर्ल या पिर चेन एक्ससेरीज का यूज कर सकती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

हाई बन हेयरस्टाइल

ब्लैक शरारा सूट में उर्वशी का अवतार देखते बन रहा है। उन्होंने आउटफिट को डिसेंट बनाते हुए हाई बन बनाया है। आप भी जूड़ा पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

वेवी कर्ल हेयरस्टाइल

रेड साड़ी में उर्वशी संस्कारी क्वीन लग रही हैं। उन्होंने मिनिमल ज्वेलरी के साथ हेयर स्टाइल हैवी बनाई है। जहां स्लीक हेयर को वेवी कर्ल किया गया है। आप भी इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram

फेविकोल से चिपक जाएंगे बलमा, पहनें Urvashi सी 7 फैंसी साड़ी

गोरे तन की काया देख फिसल जाएगा पिया का जिया, पहनें उर्वशी रौतेला से 8 लहंगा सेट

घर को बनाएं ब्यूटीफुल ! इन 5 डाइनिंग टेबल से बढ़ाएं घर की शोभा

Plus Size दिखें स्लिम+स्लीक, चुनें करिश्मा से 7 ढीले-ढाले सूट