Hindi

गोरे तन की काया देख फिसल जाएगा पिया का जिया, पहनें उर्वशी से 8 लहंगा

Hindi

हॉट पिंक लहंगा लुक करें ट्राई

फेयर स्किन टोन गर्ल्स पर ब्राइट कलर बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। जैसे उर्वशी रौतेला ने हॉट पिंक कलर का मिरर वर्क लहंगा और ब्लाउज पहना हैं। साथ में पिंक चुन्नी हाथों रेप की है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन राजस्थानी प्रिंट लहंगा

ब्लू और ग्रीन शेडेड कलर में आप राजस्थानी बांधनी प्रिंट का लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ ग्लॉसी हाफ स्लीव्स ब्लाउज और चुन्नी को प्लीट्स करके पिनअप करें और एक बेल्ट लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

नियॉन ग्रीन लहंगा लुक

उर्वशी की तरह गोरी-चिट्टी गर्ल्स पर नियॉन ग्रीन कलर भी बहुत ही वाइब्रेंट और क्लासी लगेगा। आप गोल्डन वर्क किया हुआ नियॉन ग्रीन कलर का फ्लेयर लहंगा और हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू मिरर वर्क लहंगा

उर्वशी की तरह आप ब्लू और पर्पल कलर के शेड में मिरर वर्क किया हुआ हैवी लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ मॉर्डन लुक के लिए वन शोल्डर ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

टोमेटो रेड हैवी वर्क लहंगा

टोमेटो रेड कलर के प्रिंटेड फैब्रिक में आप जरी वर्क किया हुआ हैवी लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ कोर्सेट स्टाइल डबल स्ट्राइप्स ब्लाउज पहने और फ्री हैंड चुन्नी ड्रेप करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन घेरदार लहंगा

उर्वशी की तरह आप व्हाइट, रेड और ब्लैक कलर के प्रिंट्स में कॉटन का प्रिंटेड लहंगा भी पहन सकती हैं। खासकर डांडिया नाइट या किसी पूजा के दौरान यह लहंगा बहुत ही खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन बॉडी फिटेड लहंगा

उर्वशी रौतेला की तरह आप अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए बॉडी फिटेड गोल्डन लहंगा पहनें। साथ में जैकेट स्टाइल ब्लाउज पहने और बिना चुन्नी के स्टाइलिश लुक पाएं। 

Image credits: Instagram

घर को बनाएं ब्यूटीफुल ! इन 5 डाइनिंग टेबल से बढ़ाएं घर की शोभा

Plus Size दिखें स्लिम+स्लीक, चुनें करिश्मा से 7 ढीले-ढाले सूट

झुकी नजरें और गुलाबी शरारा लूट लेगा दिल! चुनें सूट के 6 फैंसी डिजाइन

Cool+स्टाइलिश, एक में मिलेगा डबल मजा, पहनें 7 Floral Flat Sandals