Hindi

घर को बनाएं ब्यूटीफुल ! इन 5 डाइनिंग टेबल से बढ़ाएं घर की शोभा

Hindi

6 सीटर डाइनिंग टेबल

यह 6 सीटर डाइनिंग टेबल घर के इस्तेमाल के लिए बढ़िया है। ऐसी डाइनिंग टेबल को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

4 सीटर डाइनिंग टेबल

अगर आपके घर में स्पेस कम है, तो यह 4 सीटर वुडन डाइनिंग टेबल आपके लिए बेस्ट रहेंगे। यह दिखने में काफी एलिगेंट और कंफर्टेबल है।

Image credits: Social Media
Hindi

ब्लैक डाइनिंग टेबल

ब्लैक डाइनिंग टेबल आजकल काफी ट्रेंड में है। इसके साथ आप सेम या कंट्रास्ट टेबल यूज करें। यह दिखने में क्लासी लगता है। यह आपको 5000 रुपए की रेंज में मिल जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सर्किल डाइनिंग टेबल

ऐसी सर्किल डाइनिंग टेबल दिखने में काफी यूनिक लगती हैं। अगर आप अपने घर में ऐसी डाइनिंग टेबल रखते हैं, तो आप इसे नजदीकी मार्केट से खरीद सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एम्ब्रॉयडेड चेयर एंड टेबल

इस डाइनिंग टेबल की कुर्सियां एम्ब्रॉयडेड होती हैं, इस वजह से यह दिखने में काफी रॉयल लुक देती है। आप ऐसी डाइनिंग टेबल को ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं।

Image credits: Social Media

Plus Size दिखें स्लिम+स्लीक, चुनें करिश्मा से 7 ढीले-ढाले सूट

झुकी नजरें और गुलाबी शरारा लूट लेगा दिल! चुनें सूट के 6 फैंसी डिजाइन

Cool+स्टाइलिश, एक में मिलेगा डबल मजा, पहनें 7 Floral Flat Sandals

सासू मां के तानों का होगा The End ! Dhoti Suit में दिखें हीरोइन