सासू मां के तानों का होगा The End ! Dhoti Suit में दिखें हीरोइन
Other Lifestyle Feb 21 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
सिंपल नहीं चुनें धोती सलवार सूट
धोती का क्रेज फिर लौट आया है। वहीं अनारकली,शरारा से पहनकर बोर चुकी हैं तो फैशन अपडेट करते हुए धोती सलवार सूट दुपट्टा संग और नहीं भी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
काफ्तान धोती सलवार सूट
काफ्तान धोती सलवार सूट उन महिलाओं के बढ़िया है जो लूज आउटफिट पहनना पसंद करती हैं। शादी तो नहीं लेकिन हल्दी-मेहंदी में ये आपको शानदार लुक देंगे। जिसे चुन रानी जैसी दिखेंगी आप।
Image credits: instagram
Hindi
धोती वाला कॉटन सलवार सूट
ऑफिस और फॉर्मल लुक के लिए बंद गले पर को-ऑर्ड सेट की तरह ये सूट बेस्ट रहेगा। दुपट्टा लेने में अंकफर्टेबल फील करती हैं तो इसे विकल्प बनाएं। आपको 1000-1500 तक ये मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
कंट्रास्ट कलर सलवार सूट
कंट्रास्ट कलर कभी निराश नहीं करता। कुछ प्लेन और स्टाइलिश चाहिए तो इसे क्लोसेट में शामिल करें। फोटो में सफेद धोती को वन स्ट्रिप शॉर्ट कुर्ती और लॉन्ग काफ्तान श्रग के साथ पहना है।
Image credits: instagram
Hindi
धोती सलवार सूट विद जैकेट
मॉर्डन+संस्कारी लुक का तड़का एक साथ लगाते हुए प्लेन धोती सलवार सूट को मैचिंग जैकेट के साथ पहनें। ये सेसी लगने के साथ ज्वेलरी का खर्चा बचाता है। ऑनलाइन ऐसे सूट बजट में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
पार्टी वियर धोती सलवार सूट
कुछ भारी और यूनिक की तलाश है जरी वरक पर ऐसा धोती सलवार खरीदें। इसे पहन आप रानी से कम नहीं लगेंगी। हालाकि ऐसा आउटफिट शादी-ब्याह पर ज्यादा प्यारे लगते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पंजाबी धोती सलवार सूट
साटन फैब्रिक पर ये पंजाबी धोती सलवार सूट फेस्टिव लुक के लिए अच्छा विकल्प है। जहां शॉर्ट कुर्ती को घेरदार धोती संग टीमअप किया है। आप इसे सिंपल ज्वेलरी और न्यूड मेकअप संग चुनें।