अगर आपके पास स्टील का कोई पुराना डिब्बा है, तो आप इसे येलो कलर का पेंट करके इसके ऊपर व्हाइट कलर से डॉट बनाएं और दो चिड़िया की पेंटिंग बनाकर एक क्यूट सा ज्वेलरी बॉक्स बनाएं।
घर में पड़ी पुरानी मसालेदानी को फेंकने की जगह आप इस पर क्राफ्ट पेपर चिपका कर डिटेलिंग करें और इसमें छोटी-छोटी ज्वेलरी रखने के लिए कंपार्टमेंट बनाएं।
पुराने ब्रीफकेस को फेंकने की जगह आप इसमें छोटे-छोटे कंपार्टमेंट कार्डबोर्ड की मदद से बनाएं। इसमें चाहे तो अपनी रिंग्स, इयररिंग्स, ब्रेसलेट, चेन जैसी डेलिकेट ज्वेलरी को स्टोर करें।
रेक्टेंगल शेप के पुराने बॉक्स पर पुरानी जूट की बोरी को चिपका कर आप इसके ऊपर डिटेलिंग करें। व्हाइट कलर की लेस लगाएं और इससे ट्रेंडी से ज्वेलरी बॉक्स बनाएं।
पुराने स्टील या कांच के कंटेनर के ऊपर आप रस्सी को रोटेट करते हुए चिपकाते जाएं। इसके ऊपर फ्लावर पेच स्टिक करें। ऊपर से ढक्कन में भी डिटेलिंग करें और क्यूट सा ज्वेलरी बॉक्स बनाएं।
लकड़ी के डिब्बे को अपनी वॉल पर स्टिक करके इसमें आप छोटी-छोटी कील अटैच करें और उसमें अपने इयररिंग्स, ब्रेसलेट या चेन को हैंग करें।
ट्रेंडी ज्वेलरी बॉक्स बनाने के लिए आप किसी पुराने बॉक्स को पहले क्रीम बेस कलर से पेंट करें। इसके ऊपर ग्रीन पत्तियों से फ्लोरल डिजाइन बनाकर एक बड़ा सा स्टोरेज ज्वेलरी बॉक्स बनाएं।