घर पर बनाएं स्टाइलिश ज्वेलरी बॉक्स, पुराने डिब्बों का नया अवतार
Hindi

घर पर बनाएं स्टाइलिश ज्वेलरी बॉक्स, पुराने डिब्बों का नया अवतार

स्टील के डिब्बे से बनाएं ज्वेलरी बॉक्स
Hindi

स्टील के डिब्बे से बनाएं ज्वेलरी बॉक्स

अगर आपके पास स्टील का कोई पुराना डिब्बा है, तो आप इसे येलो कलर का पेंट करके इसके ऊपर व्हाइट कलर से डॉट बनाएं और दो चिड़िया की पेंटिंग बनाकर एक क्यूट सा ज्वेलरी बॉक्स बनाएं।

Image credits: Pinterest
मसालेदानी से बनाएं ज्वेलरी बॉक्स
Hindi

मसालेदानी से बनाएं ज्वेलरी बॉक्स

घर में पड़ी पुरानी मसालेदानी को फेंकने की जगह आप इस पर क्राफ्ट पेपर चिपका कर डिटेलिंग करें और इसमें छोटी-छोटी ज्वेलरी रखने के लिए कंपार्टमेंट बनाएं।

Image credits: Pinterest
ब्रीफकेस से बनाएं ज्वेलरी बॉक्स
Hindi

ब्रीफकेस से बनाएं ज्वेलरी बॉक्स

पुराने ब्रीफकेस को फेंकने की जगह आप इसमें छोटे-छोटे कंपार्टमेंट कार्डबोर्ड की मदद से बनाएं। इसमें चाहे तो अपनी रिंग्स, इयररिंग्स, ब्रेसलेट, चेन जैसी डेलिकेट ज्वेलरी को स्टोर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

जूट की बोरी से बनाएं ज्वेलरी बॉक्स

रेक्टेंगल शेप के पुराने बॉक्स पर पुरानी जूट की बोरी को चिपका कर आप इसके ऊपर डिटेलिंग करें। व्हाइट कलर की लेस लगाएं और इससे ट्रेंडी से ज्वेलरी बॉक्स बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रस्सी से डिजाइन करें ज्वेलरी बॉक्स

पुराने स्टील या कांच के कंटेनर के ऊपर आप रस्सी को रोटेट करते हुए चिपकाते जाएं। इसके ऊपर फ्लावर पेच स्टिक करें। ऊपर से ढक्कन में भी डिटेलिंग करें और क्यूट सा ज्वेलरी बॉक्स बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लकड़ी के डिब्बे से बनाएं ज्वेलरी बॉक्स

लकड़ी के डिब्बे को अपनी वॉल पर स्टिक करके इसमें आप छोटी-छोटी कील अटैच करें और उसमें अपने इयररिंग्स, ब्रेसलेट या चेन को हैंग करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेटल प्रिंट्स ज्वेलरी बॉक्स

ट्रेंडी ज्वेलरी बॉक्स बनाने के लिए आप किसी पुराने बॉक्स को पहले क्रीम बेस कलर से पेंट करें। इसके ऊपर ग्रीन पत्तियों से फ्लोरल डिजाइन बनाकर एक बड़ा सा स्टोरेज ज्वेलरी बॉक्स बनाएं।

Image credits: Pinterest

होली पर छा जाओ इन धांसू स्कर्ट-टॉप के साथ! लगेंगी बला की खूबसूरत

नई-नवेली दुल्हन की बढ़ेगी चेहरे की रौनक ! गिफ्ट करें ये 5 नाक की नथनी

सांवली सूरत पर उभर कर आएगा रंग, चुनें काजोल से 6 लिपिस्टिक कलर

कांच-पीतल नहीं, Golden Stone Bangle पहन इतराए नई नवेली दुल्हन