होली पर छा जाओ इन धांसू स्कर्ट-टॉप के साथ! लगेंगी बला की खूबसूरत
Hindi

होली पर छा जाओ इन धांसू स्कर्ट-टॉप के साथ! लगेंगी बला की खूबसूरत

श्रग स्कर्ट और टॉप
Hindi

श्रग स्कर्ट और टॉप

होली पर पहनने के लिए ये आउटफिट बेहद यूनिक है। इससे पहनने के बाद आप खूबसूरत और मस्त लगेंगी। आप ये गर्मी के दिनों के लिए भी पर्फेक्ट है।

Image credits: pinterest
क्रॉस टॉप और फ्रील स्कर्ट
Hindi

क्रॉस टॉप और फ्रील स्कर्ट

क्रॉस टॉप और फ्रील स्कर्ट होली से लेकर पार्टी वेयर तक के लिए खूबसूरत ड्रेस है। इस आउटफिट को पहनने के बाद स्लीम और स्वीट लगेंगी।

Image credits: pinterest
फ्रील स्लीवस टॉप और स्कर्ट
Hindi

फ्रील स्लीवस टॉप और स्कर्ट

होली के लिए सफेद रंग के टॉप और स्कर्ट आप चुन सकते हैं। ये भले ही सिंपल है लेकिन इसे पहनने के आप खूबसूरत लगेंगी। आपके इस ड्रेस के साथ हैवी चोकर पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

शर्ट और स्कर्ट

शर्ट को टक करके स्टर्ट वाला लुक आज भी ट्रेंड में है। आप इस ड्रेस में परी लगेंगी। इसके साथ हैवी मेकअप भी कर सकती है, साथ ही नेकलेस भी अपने पसंद का पहन सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल टॉप और स्कर्ट

आप फ्लोरल टॉप और स्कर्ट होली के लिए चुनें, इस ड्रेस में आप बला की खूबसूरत लगेंगी। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन भी खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

एम्ब्रॉयडरी वर्क स्कर्ट और टॉप

येलो और व्हाइट स्कर्ट और टॉप होली के पर्पस के लिए बेस्ट है इसमें बना धागा वर्क कपड़े को बेहद आकर्षक बना रहा। आप होली के इस ड्रेस को चुनें।

Image credits: pinterest

नई-नवेली दुल्हन की बढ़ेगी चेहरे की रौनक ! गिफ्ट करें ये 5 नाक की नथनी

सांवली सूरत पर उभर कर आएगा रंग, चुनें काजोल से 6 लिपिस्टिक कलर

कांच-पीतल नहीं, Golden Stone Bangle पहन इतराए नई नवेली दुल्हन

प्लेन और प्रिंटेड का फैशन हुआ आउट, स्मार्ट गर्ल पहनें Floral Dress