होली पर पहनने के लिए ये आउटफिट बेहद यूनिक है। इससे पहनने के बाद आप खूबसूरत और मस्त लगेंगी। आप ये गर्मी के दिनों के लिए भी पर्फेक्ट है।
क्रॉस टॉप और फ्रील स्कर्ट होली से लेकर पार्टी वेयर तक के लिए खूबसूरत ड्रेस है। इस आउटफिट को पहनने के बाद स्लीम और स्वीट लगेंगी।
होली के लिए सफेद रंग के टॉप और स्कर्ट आप चुन सकते हैं। ये भले ही सिंपल है लेकिन इसे पहनने के आप खूबसूरत लगेंगी। आपके इस ड्रेस के साथ हैवी चोकर पहन सकती हैं।
शर्ट को टक करके स्टर्ट वाला लुक आज भी ट्रेंड में है। आप इस ड्रेस में परी लगेंगी। इसके साथ हैवी मेकअप भी कर सकती है, साथ ही नेकलेस भी अपने पसंद का पहन सकती है।
आप फ्लोरल टॉप और स्कर्ट होली के लिए चुनें, इस ड्रेस में आप बला की खूबसूरत लगेंगी। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन भी खरीद सकती हैं।
येलो और व्हाइट स्कर्ट और टॉप होली के पर्पस के लिए बेस्ट है इसमें बना धागा वर्क कपड़े को बेहद आकर्षक बना रहा। आप होली के इस ड्रेस को चुनें।