Hindi

प्लेन और प्रिंटेड का फैशन हुआ आउट, स्मार्ट गर्ल पहनें Floral Dress

Hindi

वी-नेक एंड पफ स्लीव ड्रेस

वी-नेक और पफ स्लीव की खूबसूरती और स्टाइल में आपके समर लुक के लिए ये परफेक्ट और क्लासी पीस है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल फ्रॉक स्टाइल मिडी ड्रेस

फ्रॉक बोलो या मिडी ड्रेस दोनों ही इस आउटफिट के लिए परफेक्ट नाम है, ऐसे फ्लोरल फ्रॉक आपके हर इवेंट के लिए परफेक्ट अटायर हो सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ सोल्डर फ्लोरल ड्रेस

ऑफ शोल्डर में भी फ्लोर आउटफिट के कई सारे ऑप्शन है, आप इस तरह पार्टी, ऑफिस और डेट के लिए ऑफ शोल्डर ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं।  

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल गाउन

पार्ट फंक्शन की बनना है शान तो इस तरह फ्लोरल गाउन भी आपके चहरे और बॉडी के लुक को क्लासी बना सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्लंजिंग नेक मिनी ड्रेस

मिडी स्टाइल ड्रेस की बात करें तो ये फ्लोरल प्लंजिंग नेक में मिनी ड्रेस भी पार्टी और डेट लुक के लिए खास है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल मिडी स्टाइल मैक्सी ड्रेस

समर आने वाला है और ऐसे में चाहती हैं कंफर्टेबल और क्लासी लुक तो इस तरह के फ्लोरल मिडी स्टाइल मैक्सी ड्रेस में आप क्लासी लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram

बालों की लटों में उलझेंगे पिया, करें Rakul Preet Singh से Hairstyle

महाशिवरात्रि पर बिटिया को दें शिवजी का नाम, मिलेगा महादेव का आशीर्वाद

छोटे बालों की बढ़ जाएगी शान और खूबसूरती, करें Patralekhaa सी Hairstyle

पावर+पर्सनालिटी होगी भरपूर! Virat Kohli के बेटे सा चुनें बेबी बॉय नेम