देवर की शादी में बड़ी बहू का जलवा, करिश्मा सी 8 साड़ियां चुराएंगी दिल
Hindi

देवर की शादी में बड़ी बहू का जलवा, करिश्मा सी 8 साड़ियां चुराएंगी दिल

गोल्डन सैटिन सिल्क साड़ी
Hindi

गोल्डन सैटिन सिल्क साड़ी

करिश्मा कपूर की तरह घर की बड़ी बहू अगर नवाबी और रॉयल लुक अपनाना चाहती हैं, तो गोल्डन सैटिन सिल्क फैब्रिक की साड़ी कैरी करें। जिसमें गोल्डन कलर का ही बॉर्डर दिया है।

Image credits: Instagram
रॉयल व्हाइट एंब्रॉयडरी साड़ी
Hindi

रॉयल व्हाइट एंब्रॉयडरी साड़ी

व्हाइट कलर की साड़ी पर डल गोल्ड कलर की जरी वर्क की हुई सोबर और एलिगेंट साड़ी भी आपको एकदम नवाबी लुक देगी। इसके साथ व्हाइट कलर का ही जीरो नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
ब्लैक साड़ी विद केप
Hindi

ब्लैक साड़ी विद केप

ब्लैक बेस में गोल्डन कलर के प्रिंट्स वाली साड़ी भी आप कैरी कर सकती हैं। इसके साथ मोनोक्रोम ब्लाउज पहने और ऊपर से ब्लैक कलर का ग्लिटरी केप पहनकर स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी विद बेल्ट

करिश्मा की तरह स्टाइलिश और मॉडर्न दिखने के लिए आप व्हाइट बेस में ब्लैक चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी कैरी करें। इसके साथ स्टैंड कॉलर ब्लाउज पहने और ब्लैक कलर का चौड़ा सा बेल्ट लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल कॉटन सिल्क साड़ी

घर की बड़ी बहू पर कॉटन सिल्क साड़ी भी बहुत ही क्लासी लगेगी। आप डीप पर्पल कलर की साड़ी कैरी करें। उसके साथ पर्पल और गोल्ड प्रिंट का ब्रोकेड ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक नेट फ्लेयर साड़ी

करिश्मा का यह लुक आप किसी शादी पार्टी में ट्राई करें। उन्होंने ब्लैक कलर की कट वर्क नेट की साड़ी कैरी की हैं। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज और पीछे से एक वेल लगाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर सीक्वेंस साड़ी

सीक्वेंस साड़ी का ट्रेंड इन में है। लेकिन आप प्लेन सीक्वेंस की जगह मल्टी कलर की साड़ी चुनें। जिसमें सिल्वर सीक्वेंस वर्क किया हुआ है। इसके साथ ब्लैक कलर का स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram

घर पर बनाएं स्टाइलिश ज्वेलरी बॉक्स, पुराने डिब्बों का नया अवतार

होली पर छा जाओ इन धांसू स्कर्ट-टॉप के साथ! लगेंगी बला की खूबसूरत

नई-नवेली दुल्हन की बढ़ेगी चेहरे की रौनक ! गिफ्ट करें ये 5 नाक की नथनी

सांवली सूरत पर उभर कर आएगा रंग, चुनें काजोल से 6 लिपिस्टिक कलर