Hindi

नई बहू गाएगी गुणगान! महाशिवरात्रि पर गिफ्ट करें Anupamaa सी 5 साड़ियां

Hindi

बाधंनी साड़ी

रुपाली गांगुली उर्फ अनुपमा ने इसमें ग्रीन बाधंनी साड़ी पहनी है। ऐसी साड़ियां काफी डिफरेंट और खूबसूरत लगती हैं। इसके साथ आप हैवी इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

गोटा पत्ती

अनुपमा उर्फ रुपाली ने इसमें ब्लू गोटा पत्ती साड़ी कैरी की है, जिसमें मैचिंग बॉर्डर है। अगर आप महाशिवरात्रि पर ऐसा कुछ ट्राई करते हैं, तो यह आप पर काफी जचेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

डिजाइनर साड़ी

रुपाली ने इसमें पिंक डिजाइनर साड़ी पहनी है, जो काफी गॉर्जियस लग रही है। यह पूजा के साथ-साथ पार्टी के लिए बेस्ट है। ऐसी साड़ियां आप 1000 रुपए की रेंज में खरीद सकते हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

जरदोजी साड़ी

इसमें रुपाली ने रेड डिजाइनर साड़ी पहनी है। ऐसी साड़ियां महाशिवरात्रि की पूजा के साथ-साथ पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एंब्रॉयडरी साड़ी

रुपाली गांगुली ने इसमें एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ लॉन्ग श्रग पहना है, जो काफी क्लासी लग रहा है। ऐसी साड़ी कम रेट में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: Social Media

सब कहेंगे सास हो तो ऐसी, बहू पहनकर निकले Sonakshi Sinha से ट्रेंडी सूट

देवर की शादी में बड़ी बहू का जलवा, करिश्मा सी 8 साड़ियां चुराएंगी सबका दिल

घर पर बनाएं स्टाइलिश ज्वेलरी बॉक्स, पुराने डिब्बों का नया अवतार

होली पर छा जाओ इन धांसू स्कर्ट-टॉप के साथ! लगेंगी बला की खूबसूरत