सोनाक्षी सिन्हा से ट्रेंडी सूट्स पहन आप भी जलवा दिखा सकती हैं। ऐसे सूट पार्टीज या फिर मैरिज फंक्शन के लिए सबसे बेस्ट हैं। मार्केट में भी ऐसे सूट रीजनेबल रेट्स पर मिल जाएंगे।
जरी वर्क वाला सोनाक्षी सिन्हा सा सूट बहुत ही शानदार लुक देता है। सूट में फ्रंट पर हैवी योक बना हुआ है, साथी ही स्लीव्स पर भी हैवी एम्ब्रॉयडरी की है।
सोनाक्षी सिन्हा सा गोल्डन बूटियों से सजा सूट ग्रेसफुल लुक देता है। सिल्क फेब्रिक वाले सूट में आगे से लेकर पीछे तक गोल्डन बूटियां बनी हुईं हैं। इसे पार्टीज में स्टाइल कर सकते हैं।
मलमल फेब्रिक के इस सूट में चमकदार काशीदारी की हुई है। अलग-अलग रंगों से की गई कशीदारी सूट के लुक को और शानदार बना रही हैं। ऐसे सूट खूबसूरत लुक देते हैं।
रिच कॉटन फेब्रिक का गोल्डन हैवी प्रिंटेड सूट भी स्टाइल किया जा सकता है। सूट में गोल्डन कलियां लगी हैं, जो इसके लुक को और खूबसूरत बना रही है। वहीं, स्लीव्स पर जरी का काम किया है।
सिल्क के धागों से किया हैवी वर्क वाला सूट इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह के सूट पर फ्रंट और बॉटम में हैवी वर्क किया गया है, जो सूट को एकदम रॉयल लुक देता है।
चिकनकारी पैर्टन सूट भी काफी डिमांड में है। इस पूरे सूट पर बारीक चिकनकारी वर्क किया है। ऐसे सूट कई अलग-अलग रंगों में मार्केट में अवेलेबल हैं।