सब कहेंगे सास हो तो ऐसी, बहू पहनकर निकले Sonakshi Sinha से ट्रेंडी सूट
Other Lifestyle Feb 21 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
सोनाक्षी सिन्हा से ट्रेंडी सूट
सोनाक्षी सिन्हा से ट्रेंडी सूट्स पहन आप भी जलवा दिखा सकती हैं। ऐसे सूट पार्टीज या फिर मैरिज फंक्शन के लिए सबसे बेस्ट हैं। मार्केट में भी ऐसे सूट रीजनेबल रेट्स पर मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
1. जरी वर्क वाला हैवी सूट
जरी वर्क वाला सोनाक्षी सिन्हा सा सूट बहुत ही शानदार लुक देता है। सूट में फ्रंट पर हैवी योक बना हुआ है, साथी ही स्लीव्स पर भी हैवी एम्ब्रॉयडरी की है।
Image credits: instagram
Hindi
2. गोल्डन बूटियों वाला सूट
सोनाक्षी सिन्हा सा गोल्डन बूटियों से सजा सूट ग्रेसफुल लुक देता है। सिल्क फेब्रिक वाले सूट में आगे से लेकर पीछे तक गोल्डन बूटियां बनी हुईं हैं। इसे पार्टीज में स्टाइल कर सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
3. चमकदार कशीदारी सूट
मलमल फेब्रिक के इस सूट में चमकदार काशीदारी की हुई है। अलग-अलग रंगों से की गई कशीदारी सूट के लुक को और शानदार बना रही हैं। ऐसे सूट खूबसूरत लुक देते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
4. गोल्डन वर्क सूट
रिच कॉटन फेब्रिक का गोल्डन हैवी प्रिंटेड सूट भी स्टाइल किया जा सकता है। सूट में गोल्डन कलियां लगी हैं, जो इसके लुक को और खूबसूरत बना रही है। वहीं, स्लीव्स पर जरी का काम किया है।
Image credits: instagram
Hindi
5. डिजाइनर सूट
सिल्क के धागों से किया हैवी वर्क वाला सूट इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह के सूट पर फ्रंट और बॉटम में हैवी वर्क किया गया है, जो सूट को एकदम रॉयल लुक देता है।
Image credits: instagram
Hindi
6. चिकनकारी सूट
चिकनकारी पैर्टन सूट भी काफी डिमांड में है। इस पूरे सूट पर बारीक चिकनकारी वर्क किया है। ऐसे सूट कई अलग-अलग रंगों में मार्केट में अवेलेबल हैं।