Hindi

Cool+स्टाइलिश, एक में मिलेगा डबल मजा, पहनें 7 Floral Flat Sandals

Hindi

फ्लोरल फ्लैट सैंडल इन ट्रेंड

मार्केट में कई तरह की फ्लैट सैंडल अवेलेबल हैं, लेकिन इन दिनों फ्लोरल फ्लैट सैंडल सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। कई तरह की फ्लोरल फ्लैट सैंडल रीजनेबल रेट पर उपलब्ध हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

1. नेट फ्लोरल फ्लैट सैंडल

नेट से बनी फ्लोरल फ्लैट सैंडल खूब डिमांड में हैं। सैंडल में बने पिंक नेट के फूल के साथ छोटे-छोटे मोती भी लगे हैं। इससे सैंडल का लुक और स्टाइलिश हो गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

2. रबर फ्लोरल फ्लैट सैंडल

रबर फ्लोरल फ्लैट सैंडल भी कॉलेज गोइंग गर्ल्स पसंद कर रही हैं। इस तरह की सैंडल में कलरफुल रबर के फूल लगे हैं, जो सैंडल को सुंदर बनाते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

3. जरी फ्लोरल फ्लैट सैंडल

जरी वर्क की फ्लोरल फ्लैट सैंडल पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। इस सैंडल में हरे और गोल्डन जरी से वर्क किया हुआ है, जिसे पहनने से पैरों खूबसूरत दिखेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

4. जूट फ्लोरल फ्लैट सैंडल

जूट फ्लोरल फ्लैट सैंडल भी ट्रेंड में हैं। ऐसी सैंडल में जूट के छोटे-बड़े फूल बने हैं। इस तरह की सैंडल पार्टीज में स्टाइल की जा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. कुंदन फ्लोरल फ्लैट सैंडल

कुंदन फ्लोरल फ्लैट सैंडल शादी या फिर वेडिंग रिसेप्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। इस सैंडल में व्हाइट चमकदार कुंदन लगे हैं, जिसे पहनने से पैरों की शान और बढ़ जाएगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

6. साइनिंग फ्लोरल फ्लैट सैंडल

साइनिंग फ्लोरल फ्लैट सैंडल यंग गर्ल्स की फेवरेट है। इस सैंडल में कई रंग के बड़े-बड़े चमकदार फूल लगे हैं, जो सैंडल तके लुक को सुंदर बनाते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

7. सिल्वर फ्लोरल फ्लैट सैंडल

पार्टीज के लिए सिल्वर फ्लोरल फ्लैट सैंडल पहली पसंद बने हुए हैं। इस सैंडल में छोटे-बड़े स्टाइलिश सिल्वर फूल लगे हैं। इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है।

Image credits: pinterest

सासू मां के तानों का होगा The End ! Dhoti Suit में दिखें हीरोइन

नई बहू गाएगी गुणगान! महाशिवरात्रि पर गिफ्ट करें Anupamaa सी 5 साड़ियां

सब कहेंगे सास हो तो ऐसी, बहू पहनकर निकले Sonakshi Sinha से ट्रेंडी सूट

देवर की शादी में बड़ी बहू का जलवा, करिश्मा सी 8 साड़ियां चुराएंगी सबका दिल