Hindi

झुकी नजरें और गुलाबी शरारा लूट लेगा दिल! चुनें सूट के 6 फैंसी डिजाइन

Hindi

गुलाबी चिकनकारी शरारा

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान गुलाबी चिकनकारी शरारा में परी से कम नहीं रही हैं। सूट के साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा परफेक्ट मैच दे रहा है। आप भी वॉर्डरोब में गुलाबी शरारा सेट रख सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

जॉर्जेट फैब्रिक सीक्वेन शरारा

चिकनकारी से हटकर आप खास मौकों के लिए चिकनकारी शरारा सेट भी खरीद सकती हैं। कुर्ती में यू नेकलाइन चुनें।

Image credits: social media
Hindi

जॉर्जेट स्ट्रेटकट शरारा सूट

आप खास मौकों के लिए एंब्रॉयडरी शॉर्ट स्लीवलेस स्ट्रेप्स शरारा सूट खरीद सकती हैं। साथ में मैचिंग दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

जरदोजी फ्लोरल कढ़ाई शरारा

जिओमैट्रिक दबका वेब, स्टोन, सीक्वेन और जरदोजी फ्लोरल कढ़ाई वाला शरारा सूट पार्टी वियर के लिए खरीदा जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

मजेंटा पिंक हैवी लुक शरारा

शादी फंक्शन में खुद को खास दिखाना है तो मजेंटा पिंक हैवी लुक शरारा चुना जा सकता है। साथ में चांदबालिया पहन लुक पूरा करें।

Image credits: social media
Hindi

साटन पिंक शरारा सेट

आप बेबी पिंक कलर में साटन के शरारा सेट भी खरीद सकती हैं। ऐसे सेट आप हजार रुपये के अंदर खरीद सकती हैं।

Image credits: social media

Cool+स्टाइलिश, एक में मिलेगा डबल मजा, पहनें 7 Floral Flat Sandals

सासू मां के तानों का होगा The End ! Dhoti Suit में दिखें हीरोइन

नई बहू गाएगी गुणगान! महाशिवरात्रि पर गिफ्ट करें Anupamaa सी 5 साड़ियां

सब कहेंगे सास हो तो ऐसी, बहू पहनकर निकले Sonakshi Sinha से ट्रेंडी सूट