झुकी नजरें और गुलाबी शरारा लूट लेगा दिल! चुनें सूट के 6 फैंसी डिजाइन
Other Lifestyle Feb 21 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
गुलाबी चिकनकारी शरारा
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान गुलाबी चिकनकारी शरारा में परी से कम नहीं रही हैं। सूट के साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा परफेक्ट मैच दे रहा है। आप भी वॉर्डरोब में गुलाबी शरारा सेट रख सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
जॉर्जेट फैब्रिक सीक्वेन शरारा
चिकनकारी से हटकर आप खास मौकों के लिए चिकनकारी शरारा सेट भी खरीद सकती हैं। कुर्ती में यू नेकलाइन चुनें।
Image credits: social media
Hindi
जॉर्जेट स्ट्रेटकट शरारा सूट
आप खास मौकों के लिए एंब्रॉयडरी शॉर्ट स्लीवलेस स्ट्रेप्स शरारा सूट खरीद सकती हैं। साथ में मैचिंग दुपट्टा कैरी करें।
Image credits: social media
Hindi
जरदोजी फ्लोरल कढ़ाई शरारा
जिओमैट्रिक दबका वेब, स्टोन, सीक्वेन और जरदोजी फ्लोरल कढ़ाई वाला शरारा सूट पार्टी वियर के लिए खरीदा जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
मजेंटा पिंक हैवी लुक शरारा
शादी फंक्शन में खुद को खास दिखाना है तो मजेंटा पिंक हैवी लुक शरारा चुना जा सकता है। साथ में चांदबालिया पहन लुक पूरा करें।
Image credits: social media
Hindi
साटन पिंक शरारा सेट
आप बेबी पिंक कलर में साटन के शरारा सेट भी खरीद सकती हैं। ऐसे सेट आप हजार रुपये के अंदर खरीद सकती हैं।