Hindi

फेविकोल से चिपक जाएंगे बलमा, पहनें Urvashi सी 7 फैंसी साड़ी

Hindi

गोल्डन एंब्रायडरी सुर्ख लाल साड़ी

उर्वशी रौतेला रेड कलर की साड़ी में हूर लग रही हैं। रेड साड़ी पर गोल्डन एंब्रायडरी का काम किया गया है। साथ में कट स्लीव ब्लाउज के साथ साड़ी की सुंदरता और बढ़ गई है।

Image credits: instagram
Hindi

सितारा वर्क सिल्क आइवरी साड़ी

उर्वशी रौतेला इस आइवरी साड़ी में बहुत सी सुंदर लग रही हैं। आप भी दिल का चैन लूटने के लिए इस तरह की सितारों से सजी साड़ी को एक्ट्रेस की तरह गजरा लगाकर पहनें। 

Image credits: Instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क शिफॉन ब्लू साड़ी

इस तरह की शिफॉन साड़ी फेस्टिव के लिए परफेक्ट है। आप भी बॉर्डर वर्क के साथ उर्वशी के जैसी रॉयल ब्लू साड़ी लुक सकती हैं। इसके साथ वेलवेट ब्लाउज बहुत ही स्टनिंग लगेगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम सिल्क साड़ी

रॉयल स्टाइल वाली कांजीवरम सिल्क साड़ी में उर्वशी का लुक ग्लैमरस लग रहा है। आप किसी महफिल में इस तरह के लुक से लोगों को दीवाना बना सकती हैं। ऐसी साड़ी आपको 4 हजार के अंदर मिल जाएगी।

Image credits: Facebook
Hindi

प्रिंटेड साटन सिल्क बॉर्डर साड़ी

उर्वशी रौतेला इस ग्रे कलर की साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर ब्लैक लेस लगा है। खुले बालों और मिनिमल मेकअप के साथ वो इस साड़ी को पहनी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमर सितारा वर्क साड़ी

इस स्टनिंग बरंगडी शिमरी साड़ी में उर्वशी अपना फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ उन्होंने शिमर सितारा वर्क साड़ी को पहना है। कॉकटेल पार्टी के लिए आप इसे कॉपी करें।

Image credits: Facebook
Hindi

सितारा वर्क प्लेन येलो साड़ी

येलो शिफॉन की साड़ी हल्दी सेरेमनी में आप रिक्रिएट कर सकती हैं। गोरे बदन पर इस साड़ी का लुक और खिल जाएगा। दाम की बात करें तो 2 हजार रुपए के अंदर ऐसी सुंदर साड़ी मिल जाएंगी।

Image credits: Facebook

गोरे तन की काया देख फिसल जाएगा पिया का जिया, पहनें उर्वशी रौतेला से 8 लहंगा सेट

घर को बनाएं ब्यूटीफुल ! इन 5 डाइनिंग टेबल से बढ़ाएं घर की शोभा

Plus Size दिखें स्लिम+स्लीक, चुनें करिश्मा से 7 ढीले-ढाले सूट

झुकी नजरें और गुलाबी शरारा लूट लेगा दिल! चुनें सूट के 6 फैंसी डिजाइन