आप महाशिवरात्रि के खास मौके पर एंब्रॉयडरी रेड वेलवेट साड़ी पहन बेहद खूबसूरत दिखेंगी। साथ में मैचिंग ज्वेलरी पहनें।
सिल्वर गोटापट्टी से सजी वेलवेट साड़ी के साथ मैचिंग फुल स्लीव वेलवेट ब्लाउज पहन खुद को सजाएं।
गोरे रंग की लड़कियों और महिलाओं पर पर्पल वेलवेट साड़ी खास चमक देगी। आप चाहे तो साथ में पिंक कंट्रास्ट ब्लाउज पहन सज सकती हैं।
हरा और लाल रंग पूजा के लिए शुभ माना जाता है। आप हरे रंग की वेलवेट साड़ी महाशिवरात्रि के लिए चुनें और साथ में एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहनें।
प्लेन के बजाय आप वेलवेट की कटआउट बॉर्डर साड़ी को भी चुन सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ हैवी फुल स्लीव ब्लाउज पेयर करें।
साड़ी में हरा, लाल या नीला चुनने के बजाय आप भूरा रंग पहन रॉयल क्वीन लगेंगी। साथ में हैवी ज्वेलरी पहन अपने लुक को इनहेंस करें।
'बेबी डॉल' लुक की गारंटी ! चुनें उर्वशी रौतेला जैसी Hairstyles
फेविकोल से चिपक जाएंगे बलमा, पहनें Urvashi सी 7 फैंसी साड़ी
गोरे तन की काया देख फिसल जाएगा पिया का जिया, पहनें उर्वशी रौतेला से 8 लहंगा सेट
घर को बनाएं ब्यूटीफुल ! इन 5 डाइनिंग टेबल से बढ़ाएं घर की शोभा