Hindi

समर रहेगा कूल-कूल, पहनें कॉटन के 8 Wrap Around Skirt

Hindi

रैप अराउंड स्कर्ट डिजाइन

गर्मियों के मौसम में अगर आप कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो जींस पहनने की जगह इस तरह की कॉटन की रैप अराउंड फ्रिल डिजाइन की स्कर्ट कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट रैप अराउंड स्कर्ट

गर्मियों में व्हाइट कलर बहुत ही सूथिंग और कंफर्टेबल होता है। आप व्हाइट कलर की रैप अराउंड स्कर्ट चुन सकती हैं। जिसमें मल्टी कलर फ्लोरल डिजाइन की लेस बॉटम पर दी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग रैप अराउंड स्कर्ट

ब्राउन कलर के प्लेन कॉटन फैब्रिक में आप इस तरह की रैप अराउंड स्कर्ट बनवा सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस क्रॉप टॉप पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पोल्का डॉट रैप अराउंड स्कर्ट

रेड बेस में व्हाइट कलर के पोल्का डॉट वाली रैप अराउंड स्कर्ट भी आपको बहुत ही कंफर्टेबल और कूल लुक समर में देगी। इसके साथ व्हाइट कलर की टीशर्ट पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लॉक प्रिंट कॉटन स्कर्ट

कॉटन फैब्रिक में कंफर्टेबल स्कर्ट कैरी करने के लिए आप इस तरह के रेड एंड व्हाइट ब्लॉक प्रिंट्स की डिजाइन चुन सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस सॉलिड टॉप पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट रैप अराउंड स्कर्ट

जॉर्जेट फैब्रिक में इस तरह की ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट भी आपको बहुत ही कंफर्टेबल और क्लासी लुक समर में देगी। आप किसी डे पार्टी या बीच वेकेशन पर ये स्कर्ट ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल साइड रैप अराउंड स्कर्ट

मार्केट में डबल साइड रैप अराउंड स्कर्ट भी खूब मिलती है, जिन्हें आप दो तरफ से वियर कर सकती हैं। इसमें एक में दो का मजा आपको मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest

हर कोई पूछेगा कहां से खरीदी ? 2gm Gold में बनवाएं Trendy Ring

महा शिवरात्रि पर लगाएं स्टाइल का तड़का! पहनें Arjun Kapoor से 5 कुर्ते

भाभियां मांगेगी उधार, ननदरानी पहनें रिद्धिमा से Suit Designs

मां पार्वती का मिलेगा पूरा आशीर्वाद, महाशिवरात्रि में चुनें 6 वेलवेट साड़ी