हर कोई पूछेगा कहां से खरीदी ? 2gm Gold में बनवाएं Trendy Ring
Other Lifestyle Feb 21 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
हल्की सोने की अंगूठी
शादी-ब्याह में मिलने वाली गोल्ड रिंग रोज में नहीं पहना जा सकती है। डेली और ऑफिस वियर के लिए 2-3 ग्राम में शानदार मिनिमल सोने की अंगूठी बनवाएं। जिसे देख हर कसी की नजर ठहर जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
मिनिमल गोल्ड रिंग
थ्री राउंड नें बनी ये मिनिमल गोल्ड रिंग 2-3 ग्राम में तैयार हो जाएगी। मॉर्डन और एस्थेटिक लुक के लिए ये भारी डिमांड में हैं। ऐसी रिंग कस्टमाइज्ड करना ज्यादा बेहतर रहता है।
Image credits: instagram
Hindi
बटरफ्लाई मॉर्डन गोल्ड रिंग
बटरप्लाई गोल्ड रिंग पूरी उंगली भर देती है। बेसिक डिजाइन पहन-पहनकर दिल भर चुका है तो हल्का लेकिन यूनिक पहनते हुए इसे विकल्प बनाएं। सुनार की दुकान पर ये 2 ग्राम तक मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
नग वाली सोने की रिंग
नग के साथ सोने की अंगूठी और भी ज्यादा सुंदर लगने लगती है। यदि बिल्कुल भी बजट नहीं है तो प्योर गोल्ड की बजाय इसे नग संग बनवाएं। ऐसा करने से ये अफॉर्डेबल रेंज में मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
ओम गोल्ड रिंग
इन दिनों ओम हुक डिजाइन के साथ भी गोल्ड रिंग की डिमांड है। आप भक्ति+फैशन का एक साथ लाना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। ये आपको बहुत प्यारा लुक देगी।
Image credits: instagram
Hindi
इन्फिनिटी रिंग
इन्फिनिटी रिंग मैरिड-यंग गर्ल्स सभी पर खिलेगी। आप हल्के वर्क के साथ इसे वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसे तो प्योर गोल्ड में तैयार किया है। आप चाहे तो नग लगवाएं।
Image credits: instagram
Hindi
हार्ट शेप गोल्ड रिंग
हार्ट शेप ज्वेलरी कभी ऑउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। आप भी अंगूठी इस टाइप की बनवाएं। कोशिश बड़े हार्ट की जगह मिनी हार्ट चुनें। ये रिंग की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं।