Hindi

महा शिवरात्रि पर लगाएं स्टाइल का तड़का! पहनें Arjun Kapoor से 5 कुर्ते

Hindi

एम्ब्रॉयडर्ड कुर्ता

अर्जुन कपूर ने इसमें एम्ब्रॉयडर्ड कुर्ता पहना है, जो दिखने में काफी खूबसूरत लग रहा है। ऐसे कुर्ते पूजा हो या पार्टी सबमें खूब जचते हैं। इसे आप 1000 रुपए की रेंज में खरीद सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फ्रंट ओपन कुर्ता

अर्जुन कपूर इस ब्लैक फ्रंट ओपन कुर्ते में काफी हेंडसम लग रहे हैं। इसका रिलैक्स्ड फिट और मॉडर्न लुक इसे काफी स्टाइलिश बना रहा है। आप इसे आसानी से कॉपी कर सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पठानी कुर्ता

इसमें अर्जुन कपूर काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं। ऐसे पठानी कुर्ते आजकल काफी ट्रेंड में है। इसे अपनी बॉडी के हिसाब से सिलवा सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

टेक्सचर पैटर्न कुर्ता

अर्जुन कपूर ने इस फोटो में मरून टेक्सचर पैटर्न कुर्ता पहना है, जो दिखने में काफी रॉयल लग रहा है। इसे आप कंट्रास्ट पैंट के साथ पहन सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सीक्वेंस कुर्ता

अर्जुन का यह सीक्वेंस कुर्ता अगर आप इस महाशिवरात्रि पहनते हैं, तो सभी आपके दीवाने हो जाएंगे। ऐसे कुर्तों को आप ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकते हैं।

Image credits: Social Media

भाभियां मांगेगी उधार, ननदरानी पहनें रिद्धिमा से Suit Designs

मां पार्वती का मिलेगा पूरा आशीर्वाद, महाशिवरात्रि में चुनें 6 वेलवेट साड़ी

'बेबी डॉल' लुक की गारंटी ! चुनें उर्वशी रौतेला जैसी Hairstyles

फेविकोल से चिपक जाएंगे बलमा, पहनें Urvashi सी 7 फैंसी साड़ी