Hindi

ब्रेसलेट-चेन आउट ! अब कंगनों में चमकेगी Gold Mangalsutra की निशानी

Hindi

मंगलसूत्र नहीं पहनें मोती वाले गोल्ड कड़ा

मंगलसूत्र के बिना सुहाग अधूरा माना जाता है। आजकल चेन से लेकर ब्रेसलेट तक सुहागी की निशानी मिल जाएगी लेकिन अब लुक अपग्रेड करते हुए काले मोती पर ये गोल्ड कड़ा चुनें।

Image credits: insta
Hindi

सोने के कड़े

काले मोती पर ये 18kt गोल्ड कड़ा बहुत प्यारे लगेंगे। यहां काली मोतियों के साथ गोल्ड मोतियों की प्लीटिंग की गई है। आप भी वही लाख,रजवाड़ी कंगन से बोर हो गई हैं तो इसे चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

लेयर्ड गोल्ड बैंगल

थ्री लेयर पर ऐसे गोल्ड कड़ा पहन आप सेठानी से कम तो बिल्कुल भी नहीं दिखने वाली। आजकल ये बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। अगर बैंगल पहनना पसंद नहीं है तो इसे ब्रेसलेट की तरह यूज करें।

Image credits: instagram
Hindi

स्टाइलिश गोल्ड कड़ा

राउंड से हटकर स्क्वायर कट पर ऐसे स्टाइलिश गोल्ड कड़ा हर उम्र की महिला पर खिलेंगी। इस कड़े में मोती-नग लग्जरी फील दे रहे हैं। आप भी मॉर्डन ज्वेलरी लवर हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक स्टोन गोल्ड कड़ा

पेंच लॉक पर ये काले स्टोन वाले गोल्ड कड़ा टॉप डिमांड में शामिल हैं। ये हाथों की शोभा बढ़ाने के साथ महफिल मे सबका ध्यान खीचेंगे। सोना खरीदना महंगा लग रहा है तो ड्यूप पर इसे चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

काले मोती पर हल्के गोल्ड कड़ा

हल्की डिलेंटिंग और चूड़ी लेयर पर तैयार ये काले मोती गोल्ड कड़ा मराठी ट्रेडिशन का हिस्सा है। महिलाएं शादी में नग या भारी कंगनों की बजाय इसे चुनती हैं। आप भीइसे पहन खूबसूरत दिखेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

5 ग्राम गोल्ड कड़ा

मोती वाले कड़े सुहाग की निशानी में ग्रेस जोड़ देंगे। मंगलसूत्र तो हर कोई पहनता है आप कुछ अलग ट्राई करते हुए ये खरीदें। सुनार की दुकान पर वैरायटी में इसकी ढेरों रेंज मिल जाएंगी।

Image credits: instagram

सुहाग का श्रृंगार ना रहे अधूरा, बहु को दें 14Kt Gold मांगटीका

मजबूती में नंबर 1! अभी खरीदें 50 साल तक टिकने वाली चांदी की पायल

महलों की रानी लगेगी बहु, बालों में खिलेंगी 7 Hair Accessories

Baby के 1st बर्थडे को बनाएं स्पेशल, बजट में करवाएं थीम बैलून डेकोरेशन