ब्रेसलेट-चेन आउट ! अब कंगनों में चमकेगी Gold Mangalsutra की निशानी
Other Lifestyle Feb 21 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
मंगलसूत्र नहीं पहनें मोती वाले गोल्ड कड़ा
मंगलसूत्र के बिना सुहाग अधूरा माना जाता है। आजकल चेन से लेकर ब्रेसलेट तक सुहागी की निशानी मिल जाएगी लेकिन अब लुक अपग्रेड करते हुए काले मोती पर ये गोल्ड कड़ा चुनें।
Image credits: insta
Hindi
सोने के कड़े
काले मोती पर ये 18kt गोल्ड कड़ा बहुत प्यारे लगेंगे। यहां काली मोतियों के साथ गोल्ड मोतियों की प्लीटिंग की गई है। आप भी वही लाख,रजवाड़ी कंगन से बोर हो गई हैं तो इसे चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
लेयर्ड गोल्ड बैंगल
थ्री लेयर पर ऐसे गोल्ड कड़ा पहन आप सेठानी से कम तो बिल्कुल भी नहीं दिखने वाली। आजकल ये बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। अगर बैंगल पहनना पसंद नहीं है तो इसे ब्रेसलेट की तरह यूज करें।
Image credits: instagram
Hindi
स्टाइलिश गोल्ड कड़ा
राउंड से हटकर स्क्वायर कट पर ऐसे स्टाइलिश गोल्ड कड़ा हर उम्र की महिला पर खिलेंगी। इस कड़े में मोती-नग लग्जरी फील दे रहे हैं। आप भी मॉर्डन ज्वेलरी लवर हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक स्टोन गोल्ड कड़ा
पेंच लॉक पर ये काले स्टोन वाले गोल्ड कड़ा टॉप डिमांड में शामिल हैं। ये हाथों की शोभा बढ़ाने के साथ महफिल मे सबका ध्यान खीचेंगे। सोना खरीदना महंगा लग रहा है तो ड्यूप पर इसे चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
काले मोती पर हल्के गोल्ड कड़ा
हल्की डिलेंटिंग और चूड़ी लेयर पर तैयार ये काले मोती गोल्ड कड़ा मराठी ट्रेडिशन का हिस्सा है। महिलाएं शादी में नग या भारी कंगनों की बजाय इसे चुनती हैं। आप भीइसे पहन खूबसूरत दिखेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
5 ग्राम गोल्ड कड़ा
मोती वाले कड़े सुहाग की निशानी में ग्रेस जोड़ देंगे। मंगलसूत्र तो हर कोई पहनता है आप कुछ अलग ट्राई करते हुए ये खरीदें। सुनार की दुकान पर वैरायटी में इसकी ढेरों रेंज मिल जाएंगी।