रिद्धिमा का बोल्ड वीनेक लाइन ब्लाउज काफी क्लासी लुक दे रहा है। अगर आप अपनी हॉटनेस से सभी का ध्यान खींचना चाहती है, तो आपको ऐसा ब्रालेट स्टाइल प्लंजिंग ब्लाउज रिक्रिएट करना चाहिए।
Image credits: instagram-ridhimapandit
Hindi
हॉल्टर नेक सीक्विन ब्लाउज
स्लीवलेस स्टाइल वाला ये हॉल्टर नेक सीक्विन ब्लाउज एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार-चांद लगा रहा है। ऐसा शिमर स्लीवलेस ब्लाउज आपको भी अपने कलेक्शन में जरूर रखना चाहिए।
Image credits: instagram-ridhimapandit
Hindi
वन शोल्डर मैटलिक ब्लाउज
रिद्धिमा का ये स्टाइलिश वन शोल्डर मैटलिक ब्लाउज हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है। इसे आप कई रेडी टू वियर साड़ी के साथ पहन सकती हैं। खासतौर पर साटन सिल्क साड़ी के साथ ये कमाल लगेगा।
Image credits: instagram-ridhimapandit
Hindi
चिकनकारी कढ़ाई लखनवी ब्लाउज
आइवरी साड़ियों के साथ इस तरह का डीप वीनेक सेमी स्लीव ब्लाउज पहनकर आप किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगेंगी। इस तरह के चिकनकारी कढ़ाई लखनवी ब्लाउज हमेशा रॉयल लगते हैं।
Image credits: instagram-ridhimapandit
Hindi
एंब्रायडरी स्कूप नेक ब्लाउज
डिजाइनर ब्लाउज का ये स्कूप डिजाइन काफी यूनिक है। जब आप ऐसे एंब्रायडरी स्कूप नेक ब्लाउज पहनकर बाहर निकलेंगी, तो हर कोई आपको ही पलट-पलट कर देखेगा।
Image credits: instagram-ridhimapandit
Hindi
स्टोन एंब्रायडर्ड प्रिंटेड ब्लाउज
रिद्धिमा के इस सैसी बैकलेस ब्लाउज के साथ आप लंहगे से लेकर साड़ी तक कुछ भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का स्टोन एंब्रायडर्ड प्रिंटेड ब्लाउज बहुत ही क्लासी लुक देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
बोल्ड सैसी ब्लैक ब्लाउज
सैसी लुक के लिए आपको एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित के इस बोल्ड सैसी ब्लैक ब्लाउज से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। ये बहुत ही खूबसूरत लुक देगा। इसे हमेशा प्लेन साड़ी पर वियर करें।