देवर आदर जैन की शादी में आलिया स्टनिंग लगीं। जलवा बिखेरने में भाभी आलिया ने बेबी पिंक कलर की नेट साड़ी कैरी की है। इसके साथ मैचिंग डीप नेक ब्लाउज कमाल लग रहा था।
Image credits: Our own
Hindi
ऑर्गेंजा लहंगे में आईं श्लोका
आकाश अंबानी के साथ श्लोका भी शादी में शामिल हुईं। इस दौरान अंबानी परिवार की बड़ी बहु ने जरी बॉर्डर वाला फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा लहंगा, फैंसी जैकेट ब्लाउज और एम्बराल्ड जूलरी पहनी।
Image credits: Our own
Hindi
राजस्थानी लहंगा में नीतू कपूर
नीतू कपूर को इस दौरान ट्रेडिशनल राजस्थानी लहंगा में देखा गया। येलो बेस लहंगा पर मल्टी कलर प्रिंट और एंब्रायडरी है। इसके साथ उन्होंने डिजाइनर हैवी जूलरी भी वियर की।
Image credits: Our own
Hindi
बनारसी साड़ी में पहुंची टीना
टीना अंबानी को इस दौरान ग्रेसफुल लाल साड़ी और लाइट पिंक ब्लाउज में देखा गया। उनकी सिंदूरी बनारसी साड़ी ग्राफिक्स प्रिंट से सजी है। जिसपर बेहद ही खूबसूरती से मोर और लोटस बने हैं।
Image credits: Our own
Hindi
लखनवी पैटर्न लहंगा में रिद्धिमा
रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर का सोबर लुक देखने को मिला। उन्होंने लखनवी पैटर्न वाला ऑफ वाइट पेस्टल लहंगा चुना। जिसमें वो बहुत ही सिंपलीसिटी फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
Image credits: Our own
Hindi
1.5 लाख की साड़ी में करीना
करीना ने भाई की शादी के लिए ऋतु कुमार की लाल साड़ी पहनी। इस डिजाइनर साड़ी पर सुनहरे फूलों की बेल और बाकी जगह बूटियां भी हैं। इस साड़ी की कीमत 1,50,000 रुपये बता रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
करिश्मा का शाही अंदाज
बहन करिश्मा कपूर ने डिजाइनर गोल्डन सिल्क साड़ी चुनें। अपने स्टाइलिश अंदाज में एंट्री करते हुए करिश्मा बहुत प्यारी लगीं। साथ में हैवी चोहर और गोल्डन क्लच लुक पूरा करता दिखा।