Hindi

कपूर बहुरानी+श्लोका अंबानी लगीं एकतरफा, 7 सेलेब बनें Spotlight

Hindi

आलिया ने चुनी नेट साड़ी

देवर आदर जैन की शादी में आलिया स्टनिंग लगीं। जलवा बिखेरने में भाभी आलिया ने बेबी पिंक कलर की नेट साड़ी कैरी की है। इसके साथ मैचिंग डीप नेक ब्लाउज कमाल लग रहा था। 

Image credits: Our own
Hindi

ऑर्गेंजा लहंगे में आईं श्लोका

आकाश अंबानी के साथ श्लोका भी शादी में शामिल हुईं। इस दौरान अंबानी परिवार की बड़ी बहु ने जरी बॉर्डर वाला फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा लहंगा, फैंसी जैकेट ब्लाउज और एम्बराल्ड जूलरी पहनी। 

Image credits: Our own
Hindi

राजस्थानी लहंगा में नीतू कपूर

नीतू कपूर को इस दौरान ट्रेडिशनल राजस्थानी लहंगा में देखा गया। येलो बेस लहंगा पर मल्टी कलर प्रिंट और एंब्रायडरी है। इसके साथ उन्होंने डिजाइनर हैवी जूलरी भी वियर की। 

Image credits: Our own
Hindi

बनारसी साड़ी में पहुंची टीना

टीना अंबानी को इस दौरान ग्रेसफुल लाल साड़ी और लाइट पिंक ब्लाउज में देखा गया। उनकी सिंदूरी बनारसी साड़ी ग्राफिक्स प्रिंट से सजी है। जिसपर बेहद ही खूबसूरती से मोर और लोटस बने हैं।

Image credits: Our own
Hindi

लखनवी पैटर्न लहंगा में रिद्धिमा

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर का सोबर लुक देखने को मिला। उन्होंने लखनवी पैटर्न वाला ऑफ वाइट पेस्टल लहंगा चुना। जिसमें वो बहुत ही सिंपलीसिटी फ्लॉन्ट करती नजर आईं। 

Image credits: Our own
Hindi

1.5 लाख की साड़ी में करीना

करीना ने भाई की शादी के लिए ऋतु कुमार की लाल साड़ी पहनी। इस डिजाइनर साड़ी पर सुनहरे फूलों की बेल और बाकी जगह बूटियां भी हैं। इस साड़ी की कीमत 1,50,000 रुपये बता रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

करिश्मा का शाही अंदाज

बहन करिश्मा कपूर ने डिजाइनर गोल्डन सिल्क साड़ी चुनें। अपने स्टाइलिश अंदाज में एंट्री करते हुए करिश्मा बहुत प्यारी लगीं। साथ में हैवी चोहर और गोल्डन क्लच लुक पूरा करता दिखा।

Image credits: Our own

अंबानी Vs कपूर! 68 की टीना छाईं, So-so करीना-करिश्मा की Designer Saree

Moms की लौटेगी जवानी, Try करें रिद्धिमा से 7 सेसी ब्लाउज

ब्रेसलेट-चेन आउट ! अब कंगनों में चमकेगी Gold Mangalsutra की निशानी

सुहाग का श्रृंगार ना रहे अधूरा, बहु को दें 14Kt Gold मांगटीका