Hindi

2025 का ट्रेंड हो गया सेट, शादियों में साल भर छाए रहेंगे ये 10 लहंगे

Hindi

पर्पल बनारसी लहंगा

बनारसी लहंगा का ट्रेंड एक बार फिर से लौट आया है। ऐसे में आप पर्पल कलर का बनारसी लहंगा किसी साड़ी से रीक्रिएट करवा कर ऐसा लुक ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

चिकनकारी वर्क लहंगा

रिद्धिमा कपूर ने आदर जैन की वेडिंग फंक्शन में चिकनकारी थ्रेड वर्क किया हुआ पेस्टल कलर का लहंगा चुना। यह लहंगा आपको भी किसी वेडिंग फंक्शन में क्लासी लुक देगा।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

स्काई ब्लू सिरोस्की वर्क साड़ी स्लटाइल लहंगा

यंग गर्ल्स पर समायरा की तरह स्काई ब्लू कलर का सिरोस्की वर्क किया हुआ साड़ी स्लटाइल लहंगा बहुत ही खूबसूरत लगेगा। इसके साथ सिल्वर कलर का हाफ स्लीव्स ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

राजस्थानी पैटर्न लहंगा

नीतू कपूर ने खूब स्पॉटलाइट ली। उन्होंने राजस्थानी ट्रेडीशनल प्रिंट का लहंगा कैरी किया। येलो बेस में मल्टी कलर एंब्रॉयडरी में यह लहंगा बहुत ही खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

श्लोका का इंडो वेस्टर्न लहंगा लुक

वहीं, अंबानी खानदान की बड़ी बहू श्लोका अंबानी ने पेस्टल फ्लोरल प्रिंट डिजाइन का फ्लेयर लहंगा और केप स्टाइल जैकेट पहनकर इंडो वेस्टर्न लुक अपनाया।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

मल्टी कलर पेस्टल फ्लेयर लहंगा

पेस्टल शेड में लाइट ब्लू, येलो, लाइट पिंक मल्टी कलर के लेयर वाला लहंगा भी आप चुन सकती हैं। इसके साथ मिरर वर्क स्ट्रैपी ब्लाउज और नेट की चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

पाउडर पिंक लहंगा

पाउडर पिंक बेस में सिल्वर कलर का जरी वर्क किया हुआ हैवी लहंगा भी आप किसी शादी के फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में एमराल्ड ज्वेलरी पहनें।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

आइवरी लहंगा लुक

साल 2025 की शादियों में आइवरी लहंगा ट्रेंड में रहेगा। आप व्हाइट बेस में थ्रेड वर्क किया हुआ आइवरी कलर का लहंगा चुन सकती हैं। इसके साथ नेट की चुन्नी वेयर करें।

Image credits: Varinder chawala
Hindi

स्ट्रेट कट मिरर वर्क लहंगा

व्हाइट बेस में आप स्ट्रेट कट लहंगा भी चुन सकती हैं। जिसमें मिरर वर्क किया है। उसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज और हाथों में चुन्नी रैप करें। 

Image credits: Varinder Chawla

मायके की होगी ससुराल में संस्कार की तारीफ, ट्राय करें वल्लरी विराज सी 8 साड़ी

ससुर भी देंगे बहू की सादगी की मिसाल, जब पहनेंगी हंसिका से 8 लहंगे

कपूर बहुरानी+श्लोका अंबानी लगीं एकतरफा, 7 सेलेब बनें Spotlight

अंबानी Vs कपूर! 68 की टीना छाईं, So-so करीना-करिश्मा की Designer Saree