Hindi

ससुराल में होगी संस्कार की तारीफ, ट्राय करें वल्लरी विराज सी 8 साड़ी

Hindi

कांजीवरम साड़ी

ट्रेडिशनल लुक के लिए आप वल्लरी विराज सी गोल्डन कांजीवरम साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ गोल्ड ज्वेलरी खूब खिलेगी। 2-10 हजार के बीच इस तरह की साड़ी मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड शिफॉन साड़ी

खूबसूरत बॉर्डर से सजे रेड साड़ी आप शादी के बाद ससुराल में रेगुलर यूज में पहन सकती हैं। बाजार में रेड कलर की साड़ी के ढेरो ऑप्शन मौजूद है। इसके साथ मिनिमल मेकअप कीजिए।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक सिल्क साड़ी

अगर आपको थोड़ा क्लासिक लुक चाहिए तो फिर आप इस तरह की ब्लैक सिल्क साड़ी चुनें। पिंक जरी बॉर्डर से सजे ब्लैक साड़ी को आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक साड़ी विद गोल्डन जरी वर्क

कॉन्ट्रास्ट लुक के लिए आप टीवी एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी करें। लाइट वेटेड पिंक साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन जरी का काम किया गया है। बीच-बीच में बूंटी डिजाइन किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैड का साड़ी विद सिल्वर टच

ब्लैक साड़ी के बॉर्डर और बीच-बीच में सिल्वर जरी का टच दिया गया है। इस तरह के सिल्क साड़ी मॉर्डन के साथ-साथ ट्रेडिशनल लुक देने के लिए भी जानी जाती है। 5-10 K के बीच साड़ी मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन साड़ी

फुल स्लीव्स ब्लाउज हो या फिर स्लीवलेस ब्लाउज ग्रीन कलर की साड़ी दोनों पर ही एक कूल लुक क्रिएट करने के लिए जानी जाती है। जरी बॉर्डर से सजे ग्रीन साड़ी किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट पिंक ऑर्गेंजा साड़ी

ऑफ व्हाइट पिंक ऑर्गेंजा साड़ी के साथ आप मल्टीकलर ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। नई नवेली दुल्हन वल्लरी विराज सी साड़ी ट्राई करके एक खूबसूरत अंदाज पा सकती हैं।

Image credits: Instagram

ससुर भी देंगे बहू की सादगी की मिसाल, जब पहनेंगी हंसिका से 8 लहंगे

कपूर बहुरानी+श्लोका अंबानी लगीं एकतरफा, 7 सेलेब बनें Spotlight

अंबानी Vs कपूर! 68 की टीना छाईं, So-so करीना-करिश्मा की Designer Saree

Moms की लौटेगी जवानी, Try करें रिद्धिमा से 7 सेसी ब्लाउज