हीरा या सोना नहीं अब तो अंबानी लेडीज की पहली पसंद एमराल्ड बन गई हैं। हाल ही में श्लोका अंबानी ने आदर जैन के वेडिंग फंक्शन में मल्टी लेयर एमराल्ड की माला कैरी की।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
एमराल्ड माला+साइड ब्रोच
एमराल्ड के ओवल स्टोन लेकर 4 लड़ वाली माला लें। जिसमें एक साइड ब्रोच दिया हुआ है। इसमें मीनाकारी वर्क करके हैवी लुक दिया है।
Image credits: Pinterest
Hindi
चोकर सेट+एमराल्ड माला
साड़ी या लहंगे पर हैवी लुक के लिए आप एमराल्ड का चोकर सेट और उसी से मिलती-जुलती 4 या 5 लेयर की एमराल्ड माला वियर कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एमराल्ड माला विद कुंदन वर्क ब्रोच
छोटे-छोटे एमराल्ड स्टोन से आप 5 या 6 लेयर की माला बनवाएं और इसमें साइड ब्रोच में कुंदन का जड़ा हुआ पेंडेंट लगाकर ट्रेडिशनल लुक दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
एमराल्ड बीड्स माला
एमराल्ड के बड़े-बड़े स्टोन और बीच में मोतियों को लेकर आप इस तरह की ट्रिपल लेयर माला भी बनवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एमराल्ड+मोती मल्टी लेयर माला
एमराल्ड और मोती का कॉम्बिनेशन बहुत ही खूबसूरत लगता है। ग्रीन और व्हाइट कलर के मोती लेकर आप इस तरह की मल्टी लेयर माला बनवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एमराल्ड बीड्स स्टोन माला
एमराल्ड के छोटे स्टोन से 4-5 प्लेयर माला बनवाकर नीचे बड़े-बड़े गोल्ड और एमराल्ड के स्टोन लगाकर बीच में मोती डलवाएं और एमराल्ड ड्रॉपलेट्स से हैवी लुक दें।