अपनी उम्र से बड़ी लगेगी बिटिया, साड़ी पहनाने में न करें ये 5 गलतियां
Other Lifestyle Feb 22 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
साड़ी में उम्र से बड़ी दिखीं नीतू कपूर की नातिन
आदर जैन की शादी में नीतू कपूर के साथ बेटी रिद्धिमा और समारा भी साथ दिखीं। समारा की साड़ी ने उनका लुक मानों बिगाड़ दिया हो। जानिए बेटी को साड़ी पहनाने में क्या गलती नहीं करनी चाहिए।
Image credits: our own
Hindi
सीधे पल्ले की साड़ी
सीधे पल्ले की साड़ी भले ही रॉयल लुक देती हो लेकिन 15 या 16 साल की बिटिया को सीधे पल्ले में साड़ी न पहनाएं वरना वो उम्र से ज्यादा दिखेगी।
Image credits: social mdia
Hindi
सही से ड्रेप न करना
अगर बेटी को साड़ी पहनाते समय आपने से सही से पिनअप या पल्लू क्रिएट नहीं किया है तो भी बेटी का लुक बिगड़ जाएगा।आपको अच्छी तरह से साड़ी पिनअप करनी चाहिए वरना बेटी संभाल नहीं पाएगी।
Image credits: social mdia
Hindi
गलत रंग और प्रिंट का चुनाव
अगर आप बेटी के लिए डल रंग की साड़ी चुनेंगी तो वो दिखने में अजीब लगेगी और उम्र से बड़ी दिखेगी। आपको वाइब्रेंट कलर की साड़ी चुननी चाहिए।
Image credits: social mdia
Hindi
ओवर साइज ब्लाउज
साड़ी के लुक को इनहेंस करने का काम ब्लाउज करता है। अगर बिटिया को साड़ी के साथ बड़े साइज का ब्लाउज पहनाएंगी तो वो ओल्ड दिखेगी।
Image credits: social mdia
Hindi
स्लीवलेस ब्लाउज और कलर करेगा कमाल
आप 16 से 20 साल तक की बेटी के लिए स्लीवलेस ब्लाउज और चटक रंग की साड़ी चुनें। इसे अच्छे से पिनअप करें और साथ में एसेसरीज या बैग से लुक पूरा करने को कहें।