Hindi

सुहागरात पर उड़ेगी बलम की नींद! पहनें तारा से 9 ब्रालेट Blouse

Hindi

कटआउट हैक्सागॉन ब्लाउज डिजाइन

अगर आप सेक्सी लगना चाहती हैं तो एक्ट्रेस का ये कटआउट हैक्सागॉन ब्लाउज डिजाइन जरुर ट्राई करें। हैवी नेकलैस के साथ प्लंजिंग नेक ब्लाउज स्टाइल करके महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डीप स्क्वायर नेक एंब्रायडर्ड ब्लाउज

आइवरी लहंगे के साथ ऐसा डीप स्क्वायर नेक एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहनकर आप भी तारा सुतारिया की तरह कहर ढा सकती हैं। साथ में हैंगिग नेकलेस आपको फैशनेबल लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रॉड वीनेक स्लीवलेस ब्लाउज

तारा सुतारिया की तरह आप ऐसा हैवी एंब्रॉयडरी ब्रॉड वीनेक कट स्लीव ब्लाउज बनवाकर स्टनिंग लग सकती हैं। हैवी लहंगे के साथ ऐसा ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट रहेगा।

Image credits: Our own
Hindi

जरी वर्क गोल्डन प्लंजिंग नेक ब्लाउज

गोल्डन या हैवी लहंगे के साथ आप एक्ट्रेस की तरह ऐसा ब्रॉड नेक वाला जरी वर्क गोल्डन प्लंजिंग नेक ब्लाउज कैरी करें। ये आपको डिफरेंट लुक देगा। 

Image credits: social media
Hindi

डीप स्वीटहार्ट नेक ब्रालेट ब्लाउज

आप चोकर नेकपीस और नॉर्मल मेकअप के साथ इस तरह का डीप स्वीटहार्ट नेक ब्रालेट ब्लाउज पहनकर सुहागरात पर छा जाएंगी। ब्लाउज में आप एंट्रीकेट कढ़ाई चुन सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

डीप नेक रेड ब्रालेट ब्लाउज

अगर सादगी के साथ सेक्सी लगता है तो फिर आप तारा सुतारिया के इस लुक को कॉपी करें। उन्होंने सुर्ख लाल साड़ी के साथ डीप नेक रेड ब्रालेट ब्लाउज पहना है। जो कि शानदार कॉम्बो लग रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

स्टोन वर्क डीप नेक ब्लाउज

सिंपल साड़ी के साथ इस तरह का स्टोन वर्क डीप नेक ब्लाउज कैरी किया जा सकता है। इससे आप एकदम फैशनिस्टा लगेंगी। आप लहंगा या स्कर्ट के साथ भी इसे स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्यूब एंब्रायडर्ड हैवी ब्लाउज

आप वेडिंग फंक्शन के लिए ऐसा ट्यूब एंब्रायडर्ड हैवी ब्लाउज वियर कर सकती हैं। जरी वर्क लहंगे के साथ ऐसा ब्रालेट ब्लाउज कमाल लगेगा। आप मैचिंग इयररिंग्स और न्यूड मेकअप चुनें।

Image credits: instagram

फैटी वूमन पर खूब खिलेगी, Parvathy Krishina सी साड़ी

सोना-चांदी का मोह छोड़, बजट में बनवा लें Emerald Mala, दिखेगा रानी सा रौब

2025 का ट्रेंड हो गया सेट, शादियों में साल भर छाए रहेंगे ये 10 लहंगे

मायके की होगी ससुराल में संस्कार की तारीफ, ट्राय करें वल्लरी विराज सी 8 साड़ी