Hindi

शीशे सी चमकेगी रूप की रानी, पहनें Mirror Work Saree के फैंसी डिजाइन

Hindi

ऑर्गेंजा मिरर वर्क साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी का भी काफी डिमांड है, ऐसे में आप मिरर के काम वाला ऑर्गेंजा मिरर वाला साड़ी आपकी सुंदरता को बढ़ाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

सॉफ्ट टिशू जॉर्जेट साड़ी

सुंदर और क्लासी लुक चाहिए लेकिन साड़ी हल्की और सिंपल तो इस तरह सॉफ्ट टिशू जॉर्जेट वाली साड़ी से अपने फिगर को फ्लॉन्ट करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

टिशू मिरर वर्क साड़ी

टिशू साड़ी तो आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे में आप हैवी बॉर्डर में मिरर का काम वाला साड़ी आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगाएगा और ट्रेंडी लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉर्डर वाली मिरर वर्क साड़ी

सिंपल और सोबर साड़ी चाहिए, तो आप इस तरह प्लेन साड़ी के बॉर्डर में मिरर वर्क का काम बेहद शानदार और खूबसूरत है, जो आपको मॉर्डन लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

प्री ड्रेप्ड लहंगा स्टाइल मिरर साड़ी

पार्टी, शादी या फंक्शन के लिए अगर आपको साड़ी चाहिए, तो इस साड़ी से बढ़िया कुछ और नहीं। इस तरह के खूबसूरत प्री ड्रेप्ड साड़ी के पूरे बॉडी में मिरर का काम हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड जॉर्जेट साड़ी

सिंपल और सोबर मिरर वर्क साड़ी चाहिए, तो इससे बढ़िया कुछ और नहीं, आप इस हल्के जॉर्जेट की साड़ी को कहीं भी पहन कर आ जा सकती हैं, इसके बॉर्डर में मिरर का काम है।

Image credits: Instagram

देवर की शादी में खिलेगी भाभी, ₹300 में बनवाएं आलिया से ब्लाउज

सीक्वेंस साड़ी का जमाना नहीं होगा पुराना, आलिया समेत इन सेलेब्स को करें कॉपी

हुस्न देख BF की मन होगा तृप्त, पहनें तो सही तृप्ति डिमरी से 8 लहंगा

पाउटी होंठ पर रुकेगी तुरंत नजर, चुनें Tripti Dimri से 6 लिपिस्टिक शेड