Hindi

सीक्वेंस साड़ी का है जमाना, आलिया समेत इन सेलेब्स को करें कॉपी

Hindi

नोरा फतेही का सीक्वेंस साड़ी अंदाज

नोरा फतेही ड्यूल शेड्स की सीक्वेंस साड़ी में बोल्ड लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप वेडिंग या पार्टी में रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कियारा आडवाणी का गोल्ड सीक्वेंस मैजिक

कियारा आडवाणी का गोल्ड  सीक्वेंस साड़ी लुक मॉडर्न और स्टनिंग था। उन्होंने इसे स्ट्रैपी ब्लाउज और खुले बालों के साथ कैरी किया था। कॉकटेल या रिसेप्शन नाइट के लिए परफेक्ट साड़ी है।

Image credits: pinterest
Hindi

करीना कपूर ब्लैक सीक्वेंस साड़ी स्टाइल

अगर आपको बोल्ड  लुक पसंद है, तो करीना कपूर की तरह ब्लैक कलर की सीक्वेंस साड़ी चुनें। यह ट्रेंड इन दिनों काफी पॉपुलर है । 

Image credits: Our own
Hindi

तमन्ना भाटिया लाइट ब्लू सीक्वेंस साड़ी

अगर आपको लाइट कलर की साड़ी पसंद है तो आप तमन्ना भाटिया की तरह लाइट ब्लू और पर्पल शेड्स की साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 2-5K तक में मिल जाएंगी।

Image credits: manishmalhotra05/Instagram
Hindi

काजोल लाइट ग्रीन शियरी सीक्वेंस साड़ी

काजोल की तरह इन दिनों इस तरह की साड़ी भी ट्रेंड में हैं। लाइट ग्रीन शियरी सीक्वेंस साड़ी में काजोल बहुत ही हसीन लग रही हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर सीक्वेंस साड़ी

अगर आपको मल्टीकलर की साड़ी पसंद है तो करिश्मा कपूर की तरह मल्टीकलर की सीक्वेंस साड़ी पहन सकती हैं। ये काफी खूबसूरत लगती है।

Image credits: social media
Hindi

सीक्वेंस साड़ी को स्टाइल करने के बेस्ट टिप्स

 मिनिमल ज्वेलरी पहनें: सीक्वेंस साड़ी पहले से ही ग्लैमरस होती है, इसलिए इसके साथ ओवरड्रेसिंग न करें। सिर्फ स्टेटमेंट ईयररिंग्स या बैंगल्स काफी हैं।

Image credits: instagram

हुस्न देख BF की मन होगा तृप्त, पहनें तो सही तृप्ति डिमरी से 8 लहंगा

पाउटी होंठ पर रुकेगी तुरंत नजर, चुनें Tripti Dimri से 6 लिपिस्टिक शेड

अपनी उम्र से बड़ी लगेगी बिटिया, साड़ी पहनाने में न करें ये 5 गलतियां

सुहागरात पर उड़ेगी बलम की नींद! पहनें तारा से 9 ब्रालेट Blouse