Hindi

दुनिया की सबसे महंगी घड़ी की ये 4 बातें, एक तो हिलाकर रख देगी

Hindi

2.5 अरब में बिकी थी ये घड़ी

पाटेक फिलिप ग्रैंडमास्टर चाइम घड़ी साल 2019 में 2.5 अरब में बिकी थी। यह विंटेज घड़ी दुनिया की सबसे महंगी घड़ी कही जाती है।

Image credits: social media
Hindi

Hallucination की घड़ी सबसे महंगी

विंटेज घड़ियों में सबसे आगे Hallucination कंपनी है। इसने Graff Diamonds से घड़ी बनाई है। साल 2014 में यह लॉन्च हुई थी। इसकी कीमत 455 अरब रुपये हैं।

Image credits: social media
Hindi

110 हीरों से तैयार हुई घड़ी

इस घड़ी में अलग-अलग तरह के 110 हीरों को जोड़कर बनाया गया है। यह हीरे अलग-अलग रंगों में है। सबसे बड़ी बात कि ये तमाम हीरे रेयर हैं। देखने से यह कंगन की तरह लगता है।

Image credits: social media
Hindi

5 साल में बनी घड़ी

रिपोर्ट्स की मानें तो graff diamonds hallucination watch को बनाने में 5 साल का वक्त लगा। 30 लोगों की टीम मिलकर इस वॉच को तैयार किया।

Image credits: social media
Hindi

घड़ी रिंग में बदल जाती है

इस कंपनी ने इस घड़ी को साल 2015 में इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वो रिंग में भी बदल सकती है। रेयर डायमंड वाली इस घड़ी की खूबसूरती देखते ही बनती है।

Image credits: social media
Hindi

The Fascination भी है महंगी घड़ी

इसी कंपनी ने साल 2015 में The Fascination घड़ी को लॉन्च किया। इस घड़ी में 152.96 कैरेट के सफेद हीरे जड़े हैं। इसकी कीमत करोड़ डॉलर है।

Image credits: social media
Hindi

जैकब एंड कंपनी की हीरे जड़ित घड़ी

जैकब एंड कंपनी भी महंगी घड़ी बेचने में आगे हैं। उसने 217 कैरेट के पीले हीरे लगी हुई घड़ी बनाया है। इसमें सबकुछ रत्नों से जड़ा है। इसे देखते ही आंखें चौंधिया जाती है।

Image Credits: twitter