Other Lifestyle

23+ में लगेंगी कयामत, जब पलक तिवारी सी 10 ब्लाउज डिजाइन पहनेंगी

Image credits: Instagram

श्वेता तिवारी की लाडली का खूबसूरत लुक

श्वेता तिवारी की लाडली वेस्टर्न आउटफिट के साथ-साथ इंडियन ड्रेस में भी खूबसूरत लगती हैं। हम उनके कुछ ब्लाउज डिजाइन दिखाएंगे जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

मैरुन सीक्वेंस और पाइप से सजे ब्रालेट ब्लाउज में पलक बोल्ड लुक दे रही हैं। डीप नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ आप ट्रांसपेरेंट साड़ी या लहंगा जोड़कर बोल्ड लग सकती हैं।

Image credits: Instagram

सीप टच ब्लाउज डिजाइन

भगवा कलर के ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन को यूनिक बनाने के लिए नेकलाइन और नीचे सीप जोड़ा गया है। ब्लाउज में मोती, सीक्वेंस के अलावा आप इस तरह का कुछ जोड़कर खूबसूरत ब्लाउज बना सकती हैं।

Image credits: Instagram

वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

क्लीवेज फ्लॉन्ट करने के लिए वी-नेक एक बेस्ट ब्लाउज डिजाइन होता है। स्लीवलेस पैटर्न में बने इस ब्लाउज पर सीक्वेंस वर्क किए गये हैं। लहंगा  या मैचिंग साड़ी संग इसे जोड़ सकते हैं।

Image credits: Instagram

स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

पलक तिवारी बोल्ड लुक के लिए जानी जाती है। ग्रीन कलर के सीक्वेंस वर्क से सजे स्ट्रिप ब्लाउज में वो बहुत ही एलिगेंट लग रही हैं।

Image credits: Instagram

मिरर वर्क स्ट्रिप ब्लाउज

अब जब आपको अपनी खूबसूरती से लोगों को चकाचौंध करना है तो मिरर वर्क से सजे ब्लाउज डिजाइन को जरूर कैरी करें। स्ट्रिप राउंड चोली कट में पलक तिवारी बोल्ड लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram

जरीवर्क ब्लाउज डिजाइन

छोटी सी बाजू के साथ डीप-नेक ब्लाउज पर हैवी जरी वर्क किया गया है। गोल्डन कलर के इस ब्लाउज को आप वेडिंग में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

बिकिनी स्टाइल ब्लाउज

बॉटम तक बिकिनी स्टाइल में बने ब्लाउज डिजाइन को आप हर जगह कैरी नहीं कर सकती हैं। महफिल वैसी हो जहां बोल्ड लुक से किसी को परहेज नहीं है तो पलक सी ब्लाउज ट्राई करें।

Image credits: Instagram

स्क्वायर कट ब्लाउज डिजाइन

कॉटन साड़ी के साथ पलक ने स्क्वायर कट ब्लाउज डिजाइन को कैरी किया है। सिंपल सी दिखने वाली साड़ी इस ब्लाउज की वजह से खिल रहा है। 

Image credits: Instagram