श्वेता तिवारी की लाडली वेस्टर्न आउटफिट के साथ-साथ इंडियन ड्रेस में भी खूबसूरत लगती हैं। हम उनके कुछ ब्लाउज डिजाइन दिखाएंगे जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।
मैरुन सीक्वेंस और पाइप से सजे ब्रालेट ब्लाउज में पलक बोल्ड लुक दे रही हैं। डीप नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ आप ट्रांसपेरेंट साड़ी या लहंगा जोड़कर बोल्ड लग सकती हैं।
भगवा कलर के ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन को यूनिक बनाने के लिए नेकलाइन और नीचे सीप जोड़ा गया है। ब्लाउज में मोती, सीक्वेंस के अलावा आप इस तरह का कुछ जोड़कर खूबसूरत ब्लाउज बना सकती हैं।
क्लीवेज फ्लॉन्ट करने के लिए वी-नेक एक बेस्ट ब्लाउज डिजाइन होता है। स्लीवलेस पैटर्न में बने इस ब्लाउज पर सीक्वेंस वर्क किए गये हैं। लहंगा या मैचिंग साड़ी संग इसे जोड़ सकते हैं।
पलक तिवारी बोल्ड लुक के लिए जानी जाती है। ग्रीन कलर के सीक्वेंस वर्क से सजे स्ट्रिप ब्लाउज में वो बहुत ही एलिगेंट लग रही हैं।
अब जब आपको अपनी खूबसूरती से लोगों को चकाचौंध करना है तो मिरर वर्क से सजे ब्लाउज डिजाइन को जरूर कैरी करें। स्ट्रिप राउंड चोली कट में पलक तिवारी बोल्ड लुक दे रही हैं।
छोटी सी बाजू के साथ डीप-नेक ब्लाउज पर हैवी जरी वर्क किया गया है। गोल्डन कलर के इस ब्लाउज को आप वेडिंग में रिक्रिएट कर सकती हैं।
बॉटम तक बिकिनी स्टाइल में बने ब्लाउज डिजाइन को आप हर जगह कैरी नहीं कर सकती हैं। महफिल वैसी हो जहां बोल्ड लुक से किसी को परहेज नहीं है तो पलक सी ब्लाउज ट्राई करें।
कॉटन साड़ी के साथ पलक ने स्क्वायर कट ब्लाउज डिजाइन को कैरी किया है। सिंपल सी दिखने वाली साड़ी इस ब्लाउज की वजह से खिल रहा है।