देसी गर्ल को पता होने चाहिए ये 6 Saree Trends, वरना सालभर लगेंगी फीकी
Other Lifestyle Mar 16 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
साड़ी फैब्रिक
सिल्क, बनारसी, हैंडवर्क से लेकर शिफॉन साड़ी हमेशा चार्म में रहती हैं। इन फैब्रिक की साड़ियां हमेशा अलमारी में रखें और ये खूब छाई रहेंगी। रिसाइकिलेबल मटीरियल से बनी साड़ियां भी चुनें।
Image credits: social media
Hindi
साड़ी ड्रेपिंग
साड़ी ड्रेपिंग में कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए जा सकते हैं। आप कई तरह की इनोवेटिव ड्रेप साड़ी को पहनकर स्टेटमेंट पीस बना सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
फ्यूजन लुक
आप मॉडर्न साड़ी ड्रेप पर इंडियन एम्ब्रॉएडरी या वेस्टर्न टच को ट्राई कर सकती हैं। नए कॉम्बिनेशन साड़ी को खूब पसंद किया जाता है। आप रेडी टू वियर साड़ी भी चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
हटके कलर्स
सिर्फ लिमिटेड रंगों तक ही नहीं साड़ी फैशन अनकन्वेन्शनल भी छाए रहे। गोल्डन टिश्यू, मिडनाइट ब्लू, फेयरी कोरल और रीगल पर्पल तक इन रंगों की साड़ियां खरीदें।
Image credits: social media
Hindi
हेरिटेज ब्लाउज
कॉन्टेम्पररी ट्विस्ट से लेकर क्लासी हेरिटेज और इन्ट्रिकेट हैंड एम्ब्रॉएडरी साड़ी तक आप खरीद सकती हैं। इनपर स्टाइलिश ब्लाउज और ट्रेडिशनल ड्रेप टच दें। ऐसी साड़ी पहनने में झिझकिए मत।
Image credits: social media
Hindi
मिनिमल साड़ी लुक
मैक्सिमलिस्ट लुक के बाद अब साड़ी में मिनिमल लुक बेस्ट चॉइस है। क्लीन लाइन, सटल एम्बेलिशमेंट और म्यूटेड टोन के साथ मिनिमल साड़ी लुक ट्रेंड में बना रहेगा।