सिल्क, बनारसी, हैंडवर्क से लेकर शिफॉन साड़ी हमेशा चार्म में रहती हैं। इन फैब्रिक की साड़ियां हमेशा अलमारी में रखें और ये खूब छाई रहेंगी। रिसाइकिलेबल मटीरियल से बनी साड़ियां भी चुनें।
साड़ी ड्रेपिंग में कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए जा सकते हैं। आप कई तरह की इनोवेटिव ड्रेप साड़ी को पहनकर स्टेटमेंट पीस बना सकती हैं।
आप मॉडर्न साड़ी ड्रेप पर इंडियन एम्ब्रॉएडरी या वेस्टर्न टच को ट्राई कर सकती हैं। नए कॉम्बिनेशन साड़ी को खूब पसंद किया जाता है। आप रेडी टू वियर साड़ी भी चुन सकती हैं।
सिर्फ लिमिटेड रंगों तक ही नहीं साड़ी फैशन अनकन्वेन्शनल भी छाए रहे। गोल्डन टिश्यू, मिडनाइट ब्लू, फेयरी कोरल और रीगल पर्पल तक इन रंगों की साड़ियां खरीदें।
कॉन्टेम्पररी ट्विस्ट से लेकर क्लासी हेरिटेज और इन्ट्रिकेट हैंड एम्ब्रॉएडरी साड़ी तक आप खरीद सकती हैं। इनपर स्टाइलिश ब्लाउज और ट्रेडिशनल ड्रेप टच दें। ऐसी साड़ी पहनने में झिझकिए मत।
मैक्सिमलिस्ट लुक के बाद अब साड़ी में मिनिमल लुक बेस्ट चॉइस है। क्लीन लाइन, सटल एम्बेलिशमेंट और म्यूटेड टोन के साथ मिनिमल साड़ी लुक ट्रेंड में बना रहेगा।