Hindi

RK की रियल बीवी या रील पत्नी, किसका साड़ी कलेक्शन ज्यादा झक्कास?

Hindi

अजरक ब्लॉक प्रिंट साड़ी

इस पूरी साड़ी में अजरक ब्लॉक प्रिंट का काम किया गया है। इस प्रिंट में रेड कलर साड़ी के साथ ब्लू और गोल्डन कलर को चूज किया गया है। जिससे ये साड़ी और भी खूबसूरत और रॉयल दिख रही है।

Image credits: instagram
Hindi

लहरिया स्टाइल साड़ी

अगर पार्टी‍ वियर साड़ी पहन रही हैं और ग्‍लैमरस लुक चाहती हैं तो इस लुक से आइडिया लें। एक्ट्रेस ने वाइबरेंट कलर की लहरिया स्टाइल साड़ी पहनी है। जिसपर बैकलेस ब्‍लाउज कमाल लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन वेलवेट साड़ी

आलिया को हाल ही में ये प्लेन वेलवेट साड़ी पहने देखा गया था। जिसके बॉर्डर और पल्लू पर सुनहरे बॉर्डर और आभूषण सजे हुए थे। वहीं उनकी ब्लाउज पर कमाल की डिजाइनिंग की गई थी। 

Image credits: instagram
Hindi

साटन एंड सिल्क ब्लेंड साड़ी

अगर आप स्‍लीवलेस पहनना चाहती हैं तो इस तरह के साटन एंड सिल्क ब्लेंड साड़ी के साथ प्‍लेन डिजाइन वाला ब्‍लाउज ट्राई करें। ये आपको स्लीक लुक देने में मदद करेगा।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी शेड शिफॉन साड़ी

आलिया भट्ट ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के दौरान इस मल्टी शेड शिफॉन साड़ी को पहना था। यह कम वक्त में फैशन ट्रेंड बन गई। शिफॉन फैब्रिक की बनी इस साड़ी को कैरी करना आसान है।

Image credits: instagram
Hindi

लाइट पिंक एंब्रायडरी साड़ी

शादी-पार्टी में अगर आप थोड़ा हैवी लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो इस तरह की एंब्रायडरी साड़ी पहन सकती हैं। ऐसी साड़ियों के साथ हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी

त्‍योहार के दिन के लिए इस तरह की ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी वियर करें। इनके सिंपल डिजाइन आपको सबसे अलग और रॉयल लुक देंगे। मैचिंग ब्‍लाउज इसके लिए परफेक्‍ट लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शीयर स्टाइल फ्लोरल साड़ी

यह खूबसूरत ब्लैक शीयर स्टाइल साड़ी फ्लोरल प्रिंट में है. जिसके साथ ब्रोकेड डिजाइन का ब्‍लाउज काफी अच्‍छा जा रहा है। शोबर लुक के लिए ये साड़ी कमाल की है।

Image credits: instagram
Hindi

येलो बाग साड़ी लुक

आलिया भट्ट ने अपनी दोस्त की शादी में आमोद बाय अनाविला की पीले रंग की बाग साड़ी पहनी थी। इस एलिगेंट लुक  के लिए फ्लोरल एम्ब्रायडरी लुक वाली साड़ी संग पर्ल चोकर और स्टड्स मैच किए थे।

Image credits: instagram
Hindi

बॉर्डर सिल्क साड़ी

सिल्‍क की साड़ी के साथ ब्‍लाउज से एक्‍स्‍ट्रा लुक देना चाहती हैं तो ऐसे ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पेयर करें। रश्मिका ने इस साड़ी को डुअल टोन में पहना है जो उनको स्‍टाइलिश बना रहा है।

Image credits: instagram

कीवी को घर पर गमले में कैसे उगाएं? जल्दी फल पाने की Gardening Tips

सफेद बाल हो जाएंगे काले, इन 3 तरीकों से हल्दी से बनाएं नेचुरल हेयर डाई

चेहरे का रंग नहीं होगा फीका, होली पर ऐसे करें स्किन केयर

ब्रेस्ट के हर साइज के लिए परफेक्ट है, Nyasa Devgan सी 8 ब्लाउज डिजाइन