कीवी को घर पर गमले में कैसे उगाएं? जल्दी फल पाने की Gardening Tips
Hindi

कीवी को घर पर गमले में कैसे उगाएं? जल्दी फल पाने की Gardening Tips

कैसे लगाएं पौधा?
Hindi

कैसे लगाएं पौधा?

आप कीवी के बीज से पौधा उगा सकते हैं या आप नर्सरी से एक तैयार पौधा खरीद सकती हैं। इसके लिए अम्लीय मिट्टी की जरूरत होती है। ऐसे में आप इसमें पीट मॉस मल मिला सकते हैं। 

Image credits: social media
ऐसा होना चाहिए गमला
Hindi

ऐसा होना चाहिए गमला

कीवी के पौधे को लगाने के लिए एक बड़ा सा गमला लीजिए, गमला कम से कम 12 इंच डायमीटर वाला होना चाहिए, इसमें होल की व्यवस्था भी होनी चाहिए जिससे अलग से पानी निकल सके।

Image credits: social media
गोबर का करें इस्तेमाल
Hindi

गोबर का करें इस्तेमाल

कीवी के पौधों को अच्छी तरह से बढ़ने के लिए नियमित तौर पर उर्वरक की जरूरत हो सकती है। आप कार्बनिक उर्वरक का उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि खाद या कीटों का गोबर।

Image credits: social media
Hindi

कम से कम 6 घंटे की धूप

कीवी का पौधा बहुत ही सेंसिटिव होता है। इसे पर्याप्त मात्रा में धूप और पर्याप्त मात्रा में छाया की जरूरत होती है। पौधे को कम से कम 6 घंटे की धूप हर रोज मिलनी चाहिएय़

Image credits: social media
Hindi

कार्बनिक उर्वरक न भूलें

हर 6-8 सप्ताह में पौधे को कार्बनिक उर्वरक देना न भूलें। कार्बनिक उर्वरक वे उर्वरक होते हैं जो जैविक पदार्थों से बने होते हैं। इनमें पौधों और जानवरों से निकले पदार्थ शामिल होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कीवी का पौधा कब देगा फल

कार्बनिक उर्वरक मिट्टी में पोषक तत्वों को जोड़ते हैं, मिट्टी की संरचना में सुधार करते हैं। कीवी के पौधे को अच्छी तरह से बढ़ने और फल देने में 2-3 साल लग सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कीवी में हाई पोटैशियम

आपको बता दें, कीवी में पोटैशियम की हाई मात्रा होती है, जो ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है। ब्लड प्रेशर को कम करने से हृदय रोग और स्ट्रोक का खतरा कम हो सकता है।

Image credits: social media

सफेद बाल हो जाएंगे काले, इन 3 तरीकों से हल्दी से बनाएं नेचुरल हेयर डाई

चेहरे का रंग नहीं होगा फीका, होली पर ऐसे करें स्किन केयर

ब्रेस्ट के हर साइज के लिए परफेक्ट है, Nyasa Devgan सी 8 ब्लाउज डिजाइन

स्टेशन पर 'सो कर' बनाया 200 करोड़ का बिजनेस, मिलिए Chinu Kal से