Hindi

चेहरे का रंग नहीं होगा फीका, होली पर ऐसे करें स्किन केयर

Hindi

मॉइश्चराइज करें

होली खेलने से पहले अपनी स्किन पर अच्छे तरीके से मॉइश्चराइजर लगाएं। अगर स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है तो आप कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सनस्क्रीन लगाना ना भूलें

होली पर दिन के समय होली खेलने जा रहे हैं, तो सनस्क्रीन लगाना ना भूले। अपनी स्किन को पहले अच्छे से मॉइश्चराइज करें फिर डबल लेयर सनस्क्रीन लगाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

फुल बाजू के कपड़े पहने

होली पर छोटे कपड़े पहनने से बचें। इसकी जगह आप फुल स्लीव्स टॉप, कुर्ता, फुल जींस, पैंट या सलवार कुर्ता पहन सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

ऑर्गेनिक कलर्स करें यूज

होली पर हार्श केमिकल को ना कहें और नेचुरल कलर्स का इस्तेमाल करें। जैसे पराग के फूलों से बने रंग या होम इंग्रेडिएंट्स से तैयार करें कलर का इस्तेमाल करें।

Image credits: Freepik
Hindi

रंग छुटाने में जल्दबाजी न करें

होली के रंग को छुटाने के लिए आप अपनी स्किन पर साबुन या हार्श केमिकल प्रोडक्ट्स नहीं लगाएं, बल्कि गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धोएं। चाहे तो बेसन का इस्तेमाल करें।

Image credits: Freepik
Hindi

प्री होली स्किन केयर

होली से पहले डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए अपनी त्वचा को हल्के स्क्रब से एक्सफोलिएट करें। अपनी त्वचा को पोषण और नमी देने के लिए हाइड्रेटिंग फेस मास्क का इस्तेमाल करें।

Image credits: Freepik
Hindi

पोस्ट होली स्किन केयर

होली खेलने के बाद रंगों को गुनगुने पानी और माइल्ड क्लींजर से धो लें। इसके बाद अच्छे मॉइस्चराइजर या एलोवेरा जेल लगाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

रगड़ने से बचें

रंगों को हटाने के लिए अपने फेस को जोर से न रगड़ें, क्योंकि इससे स्किन पर लालिमा और सूजन आ सकती है। आप अपने फेस को सॉफ्ट तौलिये से धीरे से थपथपाकर सुखाएं या इसे हवा में सूखने दें।

Image credits: Freepik

ब्रेस्ट के हर साइज के लिए परफेक्ट है, Nyasa Devgan सी 8 ब्लाउज डिजाइन

स्टेशन पर 'सो कर' बनाया 200 करोड़ का बिजनेस, मिलिए Chinu Kal से

पतले बालों में आएगी जान! Short Hair पर बनाएं Alia की 7 हेयरस्टाइल

समर में दिखाना है स्वैग, तो चुन लें Pooja Singh की 10 साड़ी-सूट