होली खेलने से पहले अपनी स्किन पर अच्छे तरीके से मॉइश्चराइजर लगाएं। अगर स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है तो आप कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
होली पर दिन के समय होली खेलने जा रहे हैं, तो सनस्क्रीन लगाना ना भूले। अपनी स्किन को पहले अच्छे से मॉइश्चराइज करें फिर डबल लेयर सनस्क्रीन लगाएं।
होली पर छोटे कपड़े पहनने से बचें। इसकी जगह आप फुल स्लीव्स टॉप, कुर्ता, फुल जींस, पैंट या सलवार कुर्ता पहन सकते हैं।
होली पर हार्श केमिकल को ना कहें और नेचुरल कलर्स का इस्तेमाल करें। जैसे पराग के फूलों से बने रंग या होम इंग्रेडिएंट्स से तैयार करें कलर का इस्तेमाल करें।
होली के रंग को छुटाने के लिए आप अपनी स्किन पर साबुन या हार्श केमिकल प्रोडक्ट्स नहीं लगाएं, बल्कि गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धोएं। चाहे तो बेसन का इस्तेमाल करें।
होली से पहले डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए अपनी त्वचा को हल्के स्क्रब से एक्सफोलिएट करें। अपनी त्वचा को पोषण और नमी देने के लिए हाइड्रेटिंग फेस मास्क का इस्तेमाल करें।
होली खेलने के बाद रंगों को गुनगुने पानी और माइल्ड क्लींजर से धो लें। इसके बाद अच्छे मॉइस्चराइजर या एलोवेरा जेल लगाएं।
रंगों को हटाने के लिए अपने फेस को जोर से न रगड़ें, क्योंकि इससे स्किन पर लालिमा और सूजन आ सकती है। आप अपने फेस को सॉफ्ट तौलिये से धीरे से थपथपाकर सुखाएं या इसे हवा में सूखने दें।