Hindi

समर में दिखाना है स्वैग, तो चुन लें Pooja Singh की 10 साड़ी-सूट

Hindi

स्‍लीवलेस शरारा कुर्ता

अगर आप स्लीवलेस शरारा कुर्ता पहनने में सहज महसूस करती हैं तो स्ट्रिप वाला यह सेट काफी ट्रेंड में है। समर में ये आपको ये स्टालिश लुक देगा। इस तरह का शरारा करीब 2 हजार में आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी अनारकली सूट

फुल स्लीव्स अनारकली सूट आपको एक अलग लेबल पर खूबसूरत बनाता है। चिकनकारी वर्क से सजे इस तरह का सेट आपको 3-5 हजार के बीच में मार्केट में मिल जाएगी। समर के लिए यह परफेक्ट ड्रेस है।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन साड़ी

मैरुन और ब्लू कलर की यह साड़ी काफी लाइटवेट होती है। समर में इसे पहनकर आप एक क्लासिक लुक पा सकते हैं। कीमत की बात करें तो 2-3 हजार के बीच में यह मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट साड़ी विद स्ट्रिप ब्लाउज

पूजा सिंह व्हाइट साड़ी के साथ ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रिप डीप नेक ब्लाउज को जोड़ा है। समर के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है। मिनिमल मेकअप के साथ लाइट लिपस्टिक के साथ समर लुक पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो सलवार-सूट

पूजा पाठ के लिए येलो कलर शुभ माना जाता है। आप पूजा सिंह की तरह एक येलो सूट अपने वार्डरोब में जरूर रखें। समर में ना सिर्फ यह कूल लुक देता है, बल्कि इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चुनरी प्रिंट मैरुन साड़ी

मैरुन साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर लेस लगा है जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है। इस तरह की साड़ी आप किसी भी त्योहार में कैरी कर सकती हैं। 2 हजार में इस तरह की साड़ी आपको मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस ब्लैक सूट

दीया और बाती की एक्ट्रेस ब्लैक बॉबी प्रिंट सूट में कमाल की लग रही हैं। स्लीवलेस पैटर्न में बने इस सूट को आप कहीं भी पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड शरारा कुर्ता

येलो कलर के हाफ स्लीव्स प्रिटेंड शरारा कुर्ता भी समर में स्टालिश बनाने के लिए काफी होता है। आप एक्ट्रेस की तरह कुछ को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रिप ब्लू सूट

ऑर्गेंजा दुपट्टा के साथ ब्लू कलर का प्लेन सूट वाकई काफी सुंदर लग रहा है। स्ट्रिप सूट इन दिनों ट्रेंड में हैं। मार्केट में इस तरह का सूट आपको 1500 से 2000 रुपए में मिल जाएंगी।

Image Credits: Instagram