Hindi

स्टेशन पर 'सो कर' बनाया 200 करोड़ का बिजनेस, मिलिए Chinu Kal से

Hindi

कौन हैं चीनू काला

रूबंस एक्सेसरीज (Rubans Accessories) की डायरेक्टर हैं चीनू काला। अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत वो 200 करोड़ की कंपनी को चलाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

साल 2014 में शुरू किया बिजनेस

2014 में उन्होंने बेंगलुरु के एक मॉल में एक छोटे से कियोस्क से रूबंस एक्सेसरीज़ लॉन्च की। तब से, ब्रांड ने दस लाख से अधिक एक्सेसरीज़ बेची हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

शानदार घर और लग्जरी कार की मालकिन

आज चीनू बेंगलुरु के भव्य घर में रहती हैं। बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज चलाती है। इसके बाद भी वो 15 घंटे काम करती हैं। उनका मकसद रूबंस ब्रांड को ज्वेलरी बाजार में टॉप पर पहुंचाना है।

Image credits: Instagram
Hindi

15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया

चीनू की यहां तक पहुंचने की जर्नी आसान नहीं रही है। फैमिली विवाद के कारण उन्हें 15 साल में घर छोड़ना पड़ा था। 300 रुपए और एक बैग लेकर घर से निकल पड़ी थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेलवे स्टेशन पर पड़ा सोना

चीनू काला को मुंबई के रेलवे स्टेशन पर दो दिन तक सोना पड़ा था। उनके पास रहने के लिए घर नहीं था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कदम बढ़ाते गईं।

Image credits: Instagram
Hindi

10 तक ही की पढ़ाई

मुंबई के सेंट अलॉयसियस स्कूल में 10वीं तक ही वो पढ़ी। इसके बाद वो घर-घर चाकू और कोस्टर सेट बेचे। प्रतिदिन वो केवल 20 रुपए कमाती थी।

Image credits: Instagram
Hindi

साल 2004 में की शादी

चीनू साल 2004 में अमित से शादी की। जो चीनू के सपने को पूरा करने में साथ दिए। रूबंस में वो बतौर डायरेक्टर वो भी काम करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मॉडलिंग कर आर्थिक स्थिति मजबूत की

साल 2007 में चीनू ग्लैडरैग्स मिसेज इंडिया ब्यूटी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और 10 फाइनलिस्ट में पहुंची। वो मॉडलिंग से अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करती थी।

Image credits: Instagram
Hindi

3 लाख से शुरु किया कंपनी

चीनू ने 3 लाख रुपए लगाकर रूबंस एक्सेसरीज़ लॉन्च की। कियोस्क पर वो इसे बेचा करती थीं। 2018 तक, रूबंस ने बेंगलुरु, हैदराबाद और कोच्चि में पांच आउटलेट तक विस्तार किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑनलाइन से बढ़ा बिजनेस

कोविड -19 महामारी के बची चीनू ने अपने बिजनेस मॉडल को अपनाया और ऑनलाइन बिक्री की ओर रुख किया, जिससे इनकम में बढ़ोतरी हुई। 40 की उम्र में चीनू 200 करोड़ की कंपनी बना ली।

Image credits: Instagram

पतले बालों में आएगी जान! Short Hair पर बनाएं Alia की 7 हेयरस्टाइल

समर में दिखाना है स्वैग, तो चुन लें Pooja Singh की 10 साड़ी-सूट

आलिया से सीखें कैसे करना है बिजनेस, मूवी नहीं यहां से कमाती है करोड़ों

Holi+ ईद की कर लें तैयारी, खरीदें श्वेता तिवारी जैसी 10 लेटेस्ट सूट